Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक 2028 में दिखेगा अद्भुत नजारा, दर्शकों को मिलेगी एयर टैक्सी सेवा

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 16 May 2025 08:44 PM (IST)

    आर्चर एविएशन की पायलट संचालित इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिडनाइट चार यात्रियों को लेकर वर्टिपोर्ट से उड़ान भरेगी और 10 से 20 मिनट में उन्हें आयोजन स्थल तक पहुंचाएगी। 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में दर्शकों और वीआईपी मेहमानों को पहली बार एयर टैक्सी के जरिये आयोजन स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। मिडनाइट नाम दिया गया है।

    Hero Image
    LA ओलंपिक 2028 में दिखेगी एयर टैक्सी। फोटो- ओलंपिक

     लास एंजिलिस, एपी। 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में दर्शकों और वीआईपी मेहमानों को पहली बार एयर टैक्सी के जरिये आयोजन स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। आर्चर एविएशन की पायलट संचालित इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी 'मिडनाइट' चार यात्रियों को लेकर वर्टिपोर्ट से उड़ान भरेगी और 10 से 20 मिनट में उन्हें आयोजन स्थल तक पहुंचाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेवा के तहत सोफी स्टेडियम, एलए मेमोरियल कोलिसियम, एलए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हालीवुड, सांता मोनिका और ऑरेंज काउंटी जैसे स्थानों पर वर्टिपोर्ट बनाए जा रहे हैं। आर्चर एविएशन के सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने कहा, हम लास एंजिलिस में यातायात का भविष्य बदलना चाहते हैं और 2028 ओलंपिक इसके लिए सबसे बेहतर मौका है।

    ईवीटीओएल तकनीक से बनी ये एयर टैक्सियां पारंपरिक हेलीकाप्टरों की तुलना में कम शोर और उत्सर्जन करती हैं। इन्हें सैन जोस और जार्जिया स्थित प्लांट में बनाया गया है और एफएए से विमान सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रमाणन की प्रक्रिया में हैं।

    आर्चर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में आपातकालीन सेवाओं और सुरक्षा के लिए भी एयर टैक्सी सेवा देगा। एलए28 की अध्यक्ष केसी वासरमैन ने इसे खेलों का अनुभव बदल देने वाला कदम बताया है।

    यह भी पढ़ें- Khelo India: खेलो इंडिया में ओवर ऑल चैंपियन बना महाराष्ट्र, हरियाणा दूसरे तो राजस्थान को मिला तीसरा स्थान

    comedy show banner