Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ स्पेशल ओलंपिक गेम्स का आगाज, आर्यन नागल्ली ने की भारतीय दल की अगुवाई

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 01:24 PM (IST)

    Special Olympics Opening Ceremony स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड सपर गेम्स का आगाज जोरदार उद्घाटन के साथ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई रोलर स्केटर एथलीट आर्यन नागल्ली ने की। भारत के कुल 255 एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

    Hero Image
    Special Olympics Opening Ceremony- स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड सपर गेम्स का आगाज जोरदार उद्घाटन के साथ हुआ।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड सपर गेम्स का आगाज जोरदार उद्घाटन के साथ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई रोलर स्केटर एथलीट आर्यन नागल्ली ने की। उद्घाटन समारोह में जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर, चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और स्पेशल ओलंपिक के प्रमुख टिमोथी श्राइवर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के 255 एथलीट ले रहे हिस्सा

    भारत के कुल 255 एथलीट बर्लिन में होने जा रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। भारत के कई खिलाड़ियों से स्पेशल ओलंपिक में देश को मेडल की आस है। स्पेशल ओलंपिक में भारत ने वर्ल्ड गेम्स में हमेशा अपनी विविधता, पहुंच और सफलता पर गर्व किया है और बर्लिन भी इससे अलग नहीं होगा।

    जोरदार हुआ उद्घाटन

    स्पेशल ओलंपिक के उद्घटान समारोह में स्थानीय और इंटरनेशनल संगीत प्रतिभाओं ने अपनी शानदार कोरियाग्राफी से ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। इस दौरान कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिले, जिसने खिलाड़ियों समेत फैन्स का खुद मनोरंजन किया।

    आर्यन नागल्ली ने की भारत दल की अगुवाई

    स्पेशल समर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में आर्यन नागल्ली ने भारतीय दल की अगुवाई की। आर्यन से देश को मेडल की आस है और वह भारतीय दल के सबसे होनहार एथलीटों में से एक हैं। एक बच्चे के रूप में नगल्ली को विशेष आवश्यकता वाले एथलीट होने के कारण एक रोलर-स्केटिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के अवसर से वंचित कर दिया गया था। यह एक ऐसी अस्वीकृति थी, जिसने उनके माता-पिता को एक रोलर-स्केटिंग अकादमी स्थापित करने के लिए प्ररित किया। इस अकादमी में 70 से अधिक स्केटर्स हैं और उनमें से कई बौद्धिक अक्षमता या शारीरिक रूप से अक्षम हैं। आर्यन की बात करें, तो वह इस समय राज्य स्तर पर सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं।

    उद्घाटन समारोह में श्री श्राइवर ने स्पेशल ओलंपिक आंदोलन की संस्थापक अपनी मां यूनिस कैनेडी श्राइवर के योगदान के बारे में बात की और कहा कि बर्लिक बाधाओं को तोड़ने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगा। श्राइवर ने कहा, "पिछले कुछ सालों से महामारी ने हमें सिखाया है कि लोगों को एक-दूसरे से अलग करना कितना अमानवीय है। यह खेल हमें एकसाथ अपराजेय बनने का मौका देते हैं।"