Special Olympics: बर्लिन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट 11 गेम्स में लेंगे हिस्सा, लोगों ने दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में आए कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लेने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। इनमें गृह मामले युवा मामले और खेल के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष किशन बाजोरिया शामिल थे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जर्मनी के बर्लिन में जून 2023 में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों और कोच को शुभकामनाएं और विदाई दी गई। इस दौरान लगभग 200 एसओ भारत एथलीट, कोच, अधिकारी और अतिथियों उपस्थिति हुए। यह कार्यक्रम दिल्ली गोल्फ क्लब मेंआयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना उपस्थित हुए।
इस सभा में आए कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लेने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। इनमें गृह मामले, युवा मामले और खेल के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष किशन बाजोरिया शामिल थे। अबूधाबी वर्ल्ड गेम्स 2019 की रोलर स्केटिंग पदक विजेता प्रियंका दीवान और शॉटपुट एथलीट आयुष झा ने कार्यक्रम में अपने प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दी शुभकामनाएं
आशा किरण होम, नई दिल्ली के निवासियों ने गणेश वंदना की, जबकि अबूधाबी खेलों की बास्केटबॉल रजत पदक विजेता याशिका भट्ट इवेंट के एंकरों में शामिल हुईं। गोल्फ खिलाड़ी रणवीर सिंह और बर्लिन वर्ल्ड गेम्स में जगह बनाने वाली साइकिलिस्ट शिवानी ने मेहमानों का स्वागत किया।
यशोदा अस्पताल की एमडी डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा, "आज जो एथलीट सुर्खियों में हैं, वे खेलनेऔर जीतने की क्षमता रखते हैं। उनके पास बौद्धिक अक्षमताएं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सीमा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया है। यह देखकर मुझे गर्व होता है कि मैं विश्व मंच पर उनके माध्यम से हमारा प्रतिनिधित्व कर रही हूं। वे कई वर्षों से भारत के लिए खेल रहे हैं।"
एसओ भारत की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा, "स्पेशल ओलंपिक परालैंपिक से अलग है। मैं चाहूंगी कि हम सभी इस अतंर को समझें। आज हम सब देख सकते हैं कि एसओ भारत के एथलीटों में देश को गौरवान्वित करने की इच्छा है। वे बौद्धिक अक्षमता वाले एथलीट हैं, लेकिन उनमें जीतने की आशा और दृढ़ संकल्प है। हम उन्हें पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं।"
रोजगार की भी की जाएगी व्यवस्था
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने कहा, "बौद्धिक और विकासात्मक विलंब (Intellectual and Developmental Delays) वाले व्यक्ति समाज का उतना ही हिस्सा हैं, जितना कि कोई अन्य नागरिक। हमारे प्रयास स्पेशल एबिलिटी वाले हमारे सभी साथी नागरिकों के पर्णू इनक्लजून और सशक्तिकरण की दिशा में होने चाहिए। जहां दिल्ली सरकार मेडलिस्टों को सम्मानित करना जारी रखेगी, वहीं हम जल्द ही उनके रोजगार के लिए भी योजनाओं पर विचार करेंगे।"
एसओ भारत दिल्ली चैप्टर में लगभग 180 से अधिक स्कूलों से पंजीकृत 5000 बौद्धिक अक्षमता वाले एथलीट (5000 Athletes with Intellectual Disabilities) शामिल हैं। 21 एथलीट (जिनमें एक यूनि फाइड पार्नटनर शामिल हैं) और 2 कोच बर्लिन, जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में11 खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वे खेल जिनमें दिल्ली के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे:-
1. जूडो
2. बास्केटबॉल
3. रोलर स्केटिंग
4. वॉलीबॉल
5. पॉवरलिफ्टिंग
6. साइकिल चलाना
7. हैंडबॉल
8. फुटबॉल
9. टेबल टेनिस
10. टेनिस
11. एथलेटिक्स
SO वर्ल्ड समर गेम्स 2023, बर्लिन
17 से 25 जनू 2023 तक आयोजित होने वाला बर्लिन में 26 खेलों में मुकाबला करने के लिए लगभग 190 देशों के 7000 स्पेशल ओलंपिक एथलीटों और यूनि फाइड पार्टनर्स का स्वागत करेगा। एथलीटों को 3000 से अधिक कोचों और 20000 वालंटियर्स द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। 16 खेलों में भाग लेने के लिए भारत से 202 एथलीट तथा पार्टनर और 59 कोच तैयारी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।