Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Olympics World Games 2023 में भारत ने 150 पदकों का आंकड़ा किया पार, आखिरी दिन भी होगी मेडल की बरसात

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 12:03 PM (IST)

    Special Olympics World Games। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 के अंतिम दिन से ठीक दो दिन पहले भारत की झोली में 150 से ज्यादा मेडल आए जिसमें 66 गोल्ड 50 सिल्वर और 41 कांस्य पदक रहे। रोलर स्कैटिंग में भारत के नाम कुल 5 मेडल रहे तो वहीं बास्केटबाल और वॉलीबॉल में भी भारत ने दिन के अंद तक गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किया।

    Hero Image
    Special Olympics World Games 2023 India Cross 150 Medal Mark

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Special Olympics World Games 2023। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2023 के अंतिम दिन से ठीक दो दिन पहले भारत की झोली में 150 से ज्यादा मेडल आए, जिसमें 66 गोल्ड, 50 सिल्वर और 41 कांस्य पदक रहे। रोलर स्कैटिंग में भारत के नाम कुल 5 मेडल रहे तो वहीं, बास्केटबाल और वॉलीबॉल में भी भारत ने दिन के अंद तक गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किया। टेनिल के फाइनल मैच में भारत के हाथ निराशा लगी और टीम को सिल्वर मेडल पर ही अपना सफर खत्म करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Olympics World Games 2023: रोलर-स्केटिंग में भारत के हाथ लगे 5 मेडल

    स्पेशल ओलंपिक विश्व गेम्स 2023 के अंतिम दिन से ठीक दो दिन पहले भारत ने रोलर-स्केटिंग में 5 मेडल अपने नाम किए। भारत ने रोलर-स्केटिंग में दो गोल्ड तो 3 सिल्वर मेडल हासिल किए। गोल्ड मेडेलिस्ट आर्यन (300 मीटर) और दीपन (1000 मीटर), जिन्होंने रोलर-स्केटिंग में भारत को शानदार जीत दिलाई।

    वॉलीबॉल और बासेक्टबॉल में भारत का रहा गजब का प्रदर्शन

    बता दें कि बासकेटबॉल में भारत ने पोर्चुगल को 6-3 से हराते हुए गोल्ड अपनी झोली में डाला। वहीं, भारतीय महिला बासकेटबॉल टीम को फाइनल में स्विडेन से हार मिली और उनका सफर सिल्वर पर खत्म हुआ।

    वॉलीबॉल में भारत ने कोरिया को 2-0 से हराया और कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, महिला वॉलीबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीता। टीम ने यूएई को 25-19 और 25-19 से हराया।

    टेनिस में भारत के हाथ लगा सिल्वर मेडल

    बता दें कि शुक्रवार को बारिश के कारण टेनिस फाइनल को स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को इसका आयोजन किया जाना था। टेनिस पुरुष एकल लेवल 5 में भारत के स्वराज सिंह को तमास तोरोक से हार मिली और इस तरह इवेंट में टेनिस में सिल्वर मेडल भारत के हासिल किया। वहीं, भारत की झोली में एक और सिल्वर मेडल आया, ये मेडल महिला हेंडबॉल के फाइनल में रहा, जहां भारत को हार मिली।