Paris Olympics 2024: मनु भाकर ओलंपिक्स में इतिहास रचने को बेताब! मेडल की हैट्रिक लगाने का गोल्डन चांस
Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 मेडल जीते हैं। तीनों ही पदक निशानेबाजी में आए हैं। मनु भाकर 2 मेडल जीतकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं। अब शनिवार को उनकी नजर पदक की हैट्रिक लगाने पर होगी। मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 मेडल जीते हैं। तीनों ही पदक निशानेबाजी में आए हैं। मनु भाकर 2 मेडल जीतकर पहले ही इतिहास रच चुकी हैं। अब शनिवार को उनकी नजर पदक की हैट्रिक लगाने पर होगी।
फाइनल में पहुंचीं मनु भाकर
मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। रैपिड राउंड में उन्होंने 296 स्कोर किया और वह दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने पहले राउंड मे 100, दूसरे राउंड में 98 और तीसरे राउंड में 98 स्कोर किया। इससे पहले प्रिसीजन राउंड में उन्होंने 294 स्कोर बनाया था। मनु का कुल स्कोर 590 रहा और उन्होंने 24 एक्स (परफेक्ट 10) लगाए।
प्रिसीजन राउंड में मनु का प्रदर्शन
कुल स्कोर: 294 (97, 98, 99)
रैपिड राउंड में मनु का प्रदर्शन
कुल स्कोर: 296 (100, 98, 98)
मेजर वेरोनिका पहले स्थान पर रहीं
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर के साथ कुल 592 स्कोर किया। इसके अलावा हंगरी की प्लेयर ने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए। बता दें कि मनु ने निशानेबाजी के तीसरे इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उन्होंने विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला पदक था।
Manu Bhaker makes her 3rd medal round of Paris Olympics 2024.
Shoots 590 to finish 2nd in 25m Pistol Women qualifiers.@mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslive @DDIndialive @AkashvaniAIR @Media_SAI @realmanubhaker#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics… pic.twitter.com/TXt4WNn5l7— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 2, 2024
पहले ही इतिहास रच चुकी हैं मनु
इसके बाद मनु और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही मनु एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली भारतीय बनी थीं। मनु का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।