Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने जॉन सीना को कहा 'रॉक स्‍टार', WWE लीजेंड के जवाब ने जीता लोगों का दिल

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 05:27 PM (IST)

    बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई लीजेंड जॉन सीना को 'रॉक स्‍टार' कहा, जिस पर दिग्‍गज रेसलर ने अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। सीना ने खुलासा किया कि शाह रुख खान के टेड टॉक ने उनकी जिंदगी पर काफी प्रभाव डाला और मुंबई शादी में उनकी भावनात्‍मक मुलाकात हुई थीं, जहां सीना ने इस प्रभाव को साझा किया था। शाह रुख खान ने ट्विटर पर फैन के सवाल का जवाब दिया था।

    Hero Image

    शाहरुख खान और जॉन सीना

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाह रुख खान ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई लीजेंड जॉन सीना को 'रॉक स्‍टार' करार दिया, जिस पर दिग्‍गज रेसलर ने आभार व्‍यक्‍त करते हुए एक किस्‍सा साझा किया। जॉन सीना का जवाब लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शाह रुख खान ने अपने 60वें जन्‍मदिन से पहले सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ एक सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया। हैशटैग आस्‍कएसआरके में एक फैन ने शाह रुख खान से जॉन सीना के बारे में पूछा, जिस पर बॉलीवुड एक्‍टर ने जवाब दिया- वो रॉक स्‍टार हैं। बहुत विनम्र और दयालु है।'

    जॉन सीना ने शाह रुख खान के पोस्‍ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी मेहरबानी और हमारी बातचीत को कभी भूल नहीं सकता। मेरे और दुनियाभर में आपके फैंस के लिए निरंतर प्रेरणा बनने बनने के लिए धन्‍यवाद।'

    cenasrkreply

    जॉन सीना का खुलासा

    जॉन सीना ने एएनआई से इंटरव्‍यू में बताया था कि शाह रुख खान के शब्‍दों ने उन पर प्रभाव बनाया था। जॉन सीना ने कहा, 'शाह रुख खान ने टेक टॉक किया, जो मुझे अपनी जिंदगी में सही समय पर मिला और उनके शब्‍द मेरे लिए प्रेरणादायी बन गए। इनकी मदद से मेरी जिंदगी में बदलाव आया। इस बदलाव के बाद मैंने जभी उपलब्धियां देखी और अभारी हूं कि अपनी कड़ी मेहनत करूं व समय बर्बाद न करूं।'

    शाह रुख खान के साथ मुलाकात को याद करते हुए सीना ने कहा, 'उस व्‍यक्ति से हाथ मिलाना बेहद भावुक पल था, जिसने आपकी जिंदगी में बदलाव किया हो और विशेषतौर पर उसे यह बताना कि उसने क्‍या किया। शाह रुख खान शानदार हैं। वो बेहद दयालु हैं। उनसे मिलना शानदार रहा।'