Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SatWik-Chiragकी जोड़ी ने रचा इतिहास, हासिल की करियर की करियर की बेस्ट रैंकिंग, किस नंबर पर है पीवी सिंधु

    Satwik-Chirag Shetty Pair best rankingकोरिया ओपन जीतने के बाद भारत की शीर्ष पुरुष डब्ल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में करियर की टॉप रैंकिग हासिल की है। इस सीजन में दोनों ने एक भी फाइनल नहीं हारा है और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर 10 मैचों में अजेय चल रहे हैं। पीवी सिंधु सिंगल्स 17वें स्थान पर बरकरार हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty Pair attain best ranking number-2. Image twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Satwik-Chirag Shetty Pair top ranking कोरिया ओपन जीतने के बाद भारत की शीर्ष पुरुष डब्ल्स जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। सात्विक और चिराग ने पुरुष डब्ल्स सर्किट में एक करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने के लिए चीनी जोड़ी लिआंग वेई केंग और वांग चांग को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की नंबर एक जोड़ी को हराया-

    भारतीय जोड़ी Satwik-Chirag Shetty Pair ने पिछले हफ्ते कोरिया ओपन सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी को हराया थे। मौजूदा एशियाई चैंपियन, जिसने इस सीजन में कोरिया ओपन (सुपर 500), स्विस ओपन (सुपर 300) और इंडोनेशिया ओपन (सुपर 1000) खिताब जीतने के साथ अब जोड़ी के  87,211 अंक हैं। इस साल का अपना चौथा फाइनल खेलते हुए सात्विक और चिराग ने पिछले हफ्ते कोरिया ओपन में एक गेम से पिछड़ने के बाद फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को हराया था।

    अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग-

    दोनों ने इस सीजन में एक भी फाइनल नहीं हारा है और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर 10 मैचों में अजेय चल रहे हैं। इस बीच कोरिया ओपन से जल्दी बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता विजेता पीवी सिंधु PV Sindhu सिंगल्स लिस्ट में अपना 17वां स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं।

    लक्ष्य सेन की रैंकिंग-

    लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल Saina nehwal हालांकि एक स्थान गिरकर 37वें स्थान पर आ गईं हैं। एचएस प्रणय भारत के शीर्ष रैंक के शटलर बने हुए हैं, जो पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के नेतृत्व में 10वें स्थान पर हैं। कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन Lakshya Sen कोरिया ओपन से चूकने के बाद एक स्थान फिसलकर 13वें नंबर पर आ गए हैं, वहीं फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।