संदीप गुलाटी और विद्या पिल्लई ने जीता एनएससीआई नेशनल हे बाल चैम्पियनशिप खिताब
NSCI heyball national championship trophy दिल्ली के संदीप गुलाटी और चेन्नई की विद्या पिल्लई ने पहला एनएससीआई नेशनल हे बाल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। एनएससीआई क्लब में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संदीप गुलाटी ने पुरुष वर्ग के फाइनल में पेट्रोलियम बोर्ड के कमल चावला को कड़े मुकाबले में पराजित किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के संदीप गुलाटी और चेन्नई की विद्या पिल्लई ने पहला एनएससीआई नेशनल हे बाल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। एनएससीआई क्लब में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संदीप गुलाटी ने पुरुष वर्ग के फाइनल में पेट्रोलियम बोर्ड के कमल चावला को कड़े मुकाबले में पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में विद्या पिल्लई ने मध्य प्रदेश की अमी कामानी को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
इस उपलब्धि पर दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (डीबीएसए) के सचिव रवि के टंडन ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की पहचान है बल्कि भारतीय क्यू स्पोर्ट्स के बढ़ते स्तर को भी दर्शाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने का अवसर देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।