Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की आखिरकार क्रिकेट में हुई एंट्री, दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के बने मालिक

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:04 PM (IST)

    Salman Khan ISPL News: देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL Season 3) ने अपने तीसरे सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे। 

    Hero Image

    Salman Khan की आखिरकार क्रिकेट में हुई एंट्री, दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के बने मालिक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan entry in Cricket: देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL Season 3) ने अपने तीसरे सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे। यह नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीजन में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएसपीएल के सीजन 2 ने टीवी पर 2.8 करोड़ से अधिक दर्शकों की पहुंच बनाई और पहले सीजन की तुलना में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इसने आईएसपीएल को देश के सबसे बड़े खेल और मनोरंजन फेस्टिवल में से एक बना दिया है, जो क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और सितारों के संगम का अद्वितीय अनुभव दर्शकों को देता है।

    Salman Khan की ISPL Season 3 में एंट्री

    सलमान खान के शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी। अब वह उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की अन्य टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है। इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं।

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार सलमान खान ने कहा,

     

     

    क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है, और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है। मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं, और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी देती है। यह तो बस शुरुआत है-सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा।

    -

    सलमान खान

    आईएसपीएल की संचालन समिति में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य आशीष शेलार, मिनल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज सामत शामिल हैं। इस समिति का उद्देश्य देशभर की गलियों और कस्बों से उभर रही प्रतिभा को मुख्यधारा के क्रिकेट से जोड़ना है।

    आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने कहा,

    पहले दो सीजनों को देशभर से शानदार समर्थन मिला, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए ये खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर इस मंच तक पहुंचे हैं, और जब उन्हें पूरे देश से सराहना मिलती है, तो उनका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है। अब एक नई टीम के जुड़ने से और भी नए प्रशंसक लीग से जुड़ेंगे, जिससे खिलाड़ियों को और समर्थन मिलेगा।

    -

    सचिन तेंदुलकर

    आईएसपीएल की संचालन समिति के सगसेय आशीष शेलार ने कहा कि ISPL ने अब तक दो शानदार सीज़न पेश किए हैं, जिसमें टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप देखी गई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार का जुड़ना इस सफर में “सोने पे सुहागा” है, और अब हम एक और भी भव्य और ज़ोरदार तीसरे सीजन के लिए तैयार हैं।

    आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य मिनल अमोल काले ने कहा कि आईएसपीएल की लोकप्रियता अब किसी से छुपी नहीं है। तीसरे सीज़न के लिए अब तक 42 लाख से ज़्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सलमान खान की मौजूदगी लीग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

    संचालन समिति के सदस्य सूरज सामत ने जानकारी दी कि जल्द ही अहमदाबाद से एक और नई टीम का एलान किया जाएगा, जिसका मालिकाना हक भी एक और बड़े सेलिब्रिटी के पास होगा।

     

     

    ISPL Season 2 माझी मुंबई ने जीता

    आईएसपीएल के सीजन 2 का समापन माझी मुंबई की जीत के साथ हुआ। इस सीजन में कई उभरते हुए सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें अभिषेक डल्होर, सागर अली, रजत मुंधे, केतन म्हात्रे, जगन्नाथ सरकार और फरदीन काज़ी प्रमुख हैं। खासकर अभिषेक डल्होर ने दो सीज़नों में इतना दमदार प्रदर्शन किया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नेट गेंदबाज़ के तौर पर मौका मिला — यह आईएसपीएल की उस मूल सोच को साबित करता है, जो गली क्रिकेटरों को भविष्य का प्रोफेशनल खिलाड़ी बनाने का वादा करती है।

    क्रिकेट और संगीत का अनूठा मेल आईएसपीएल को हर उम्र के दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाता है। हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस और मैच डे की ऊर्जा ने लीग को एक महोत्सव जैसा रूप दे दिया है, जिससे भारतीय खेल जगत की परिभाषा बदल रही है।

    जियोस्टार नेटवर्क के साथ आईपीएसएल की ऐतिहासिक तीन साल की साझेदारी की शुरुआत बेहद सफल रही। सीज़न 2 में टीवी पर 2.79 करोड़ दर्शकों और डिजिटल पर 4.74 करोड़ व्यूज़ दर्ज हुए। बीएआरसी के आंकड़ों के अनुसार, टीवी दर्शकों में 43 प्रतिशत महिलाएं थीं, जबकि डिजिटल दर्शकों में 66 प्रतिशत युवा (29 वर्ष से कम आयु) थे — जो लीग की युवा पीढ़ी में गहरी पैठ और व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है।

    अब जब 101 शहरों में टैलेंट हंट ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं और नई-नई फ्रेंचाइज़ियां जुड़ रही हैं और यही कारण है कि आईएसपीएल का तीसरा सीज़न पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, रोमांचक और दिलों को छू जाने वाला होने जा रहा है।

    तीसरे सीजन के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन पहले ही 42 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।