Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज हुआ सायना नेहवाल पर बनी फिल्म का 'दमदार' ट्रेलर

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 10:18 PM (IST)

    भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली सायना पहली सिंगल्स खिलाड़ी बनीं थी। सायना के मुश्किल वक्त से चैंपियन बनकर उभरने के सफर को फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर ऐसा है जिसे देखने के बाद किसी के भी अंदर जोश आ जाए।

    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की फिल्म का पोस्टर -फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक साइना का ट्रेलर मुंबई में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज किया गया। भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली सायना पहली सिंगल्स खिलाड़ी बनीं थी। सायना के मुश्किल वक्त से चैंपियन बनकर उभरने के सफर को फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर ऐसा है जिसे देखने के बाद किसी के भी अंदर जोश आ जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइना का किरदार निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म को चुनने की वजह बताई, 'मैं जिस तरह की फिल्में कर रही थी, उनके किरदार कहीं न कहीं मेरे जैसे थे। लेखक और निर्देशक वैसे ही रोल मेरे पास ला रहे थे। जब साइना फिल्म मेरे पास आई, तो लगा इसी तरह की फिल्म का इंतजार था। ऐसा काम करना चाहती हूं जो लोगों को सरप्राइज करे।'

    बैडमिंटन की ट्रेनिंग को लेकर परिणीति ने बताया, 'जब नरेशन मिली थी कि बैडमिंटन खेलना है तो मैंने सोचा कि बैडमिंटन तो खेलना आता ही है। गली क्रिकेट की तरह हम गली बैडमिंटन भी खेलते हैं। मुझे लगा कि दो-तीन दिन में ट्रेनिंग हो जाएगी। जिस दिन ट्रेनिंग पर पहुंची तो मेरे कोच ने कहा कि आपने तो रैकेट ही गलत पकड़ा है। इस फिल्म को करने का मुख्य लक्ष्य यही है कि बैडमिंटन की कद्र होनी चाहिए। जब खिलाड़ी खेलते हैं, तो देखकर आसान लगता है, क्योंकि हम अपने घर पर बैडमिंटन खेलते हैं।

    लेकिन बैडमिंटन खेलना उतना आसान नहीं है। मुझे खुद पांच-छह महीने लगे शूटिंग के लिए इस खेल के बेसिक्स सीखने में। इसके अलावा जब मैं साइना से मिलने के लिए उनके घर हैदराबाद गई थी, तब देखा कि उनके घर में सिर्फ रैकेट्स, शटल कॉक्स, मेडल्स और ट्रॉफीज हैं। उनका खुद का सामान बहुत कम था। इसके बाद जिम्मेदारी का भार वाकई समझ में आया। हमने वहां से लौटकर कर डबल ट्रेनिंग शुरू की।'

    इस फिल्म में पहले परिणीति की जगह श्रद्धा कपूर साइना का किरदार करने वाली थीं। जब फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। फिल्म साइना 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।