Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन खिलारी ने सिल्‍वर जीतकर देश को दिलाया 21वां मेडल, 9 साल की उम्र में एक हाथ ने काम करना कर दिया था बंद

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 03:51 PM (IST)

    पेरिस पैरालंपिक में भारत ने बुधवार को अपना 21वां मेडल जीता। मेंस गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल मेंम सचिन सरजेराव खिलारी ने 16.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। सचिन ने दूसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए मेडल पक्का किया। इसी स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे।

    Hero Image
    सचिन खिलारी ने जीता पैरालंपिक में सिल्वर मेडल। फोटो- रायटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पैरालंपिक में भारत दमदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारत ने मेडल का खाता सिल्वर के साथ खोला। मेंस की F46 गोला फेंक स्पर्धा में में सचिन सरजेराव खिलारी ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। सचिन 0.06 मीटर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। सचिन ने दूसरे प्रयास में ही 16.32 मीटर का थ्रो किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोला फेंक स्पर्धा में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता। इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे। फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर का रहा। दूसरे प्रयास में सचिन ने 16.32 मीटर गोला फेंका। तीसरे मेम 16.15, चौथे में 16.31 मीटर, पांचवें में 16.03 और आखिरी प्रयास 15.95 मीटर का रहा।

    सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर मेडल। 

    ऐसा रहा सफर

    सचिन सरजेराव ने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एशियन रिकॉर्ड भी बनाया। यह भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में गोल्ड जीता था। उन्होंने 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक अपने नाम किया था। सचिन ने 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

    बचपन में बाएं हाथ में हो गया था फ्रैक्चर

    महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले सचिन स्कूली दिनों में एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। 9 साल की उम्र में सचिन साइकिल से फिसलने के कारण उनका बायां हाथ टूट गया, जिससे उन्होंने कोहनी की मांसपेशियां गंवा दी। कई सर्जरी के बावजूद वह ठीक नहीं हो सके।

    जब तक यह कुछ हदतक ठीक होता उन्हें गैंगरीन नामक बीमारी से जूझना पड़ा। इसके बावजूद सचिन ने हार नहीं मानी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय जैवलिन थ्रो में हाथ अजमाया। हालांकि, कंधे की चोट के चलते गोला फेंक में आना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- पेरिस में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 20वां मेडल जीतते ही तोड़ डाला Tokyo Paralympics का रिकॉर्ड

    यह भी पढे़ं- Paralympics Medal Tally 2024: पैरालंपिक पदक तालिका में किस स्थान पर पहुंचा भारत? अब तक जीते कुल 20 मेडल