Asian Track Cycling Championship: Ronaldo Singh का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहे
Asian Track Cycling Championship भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लैटनजम ने पुरुषों के स्प्रिंट क्वालिफिकेशन में 9.877 सेकेंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड में 0.033 सेकंड का सुधार किया। एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहे।

नई दिल्ली, प्रिंट: भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह लैटनजम ने गुरुवार को मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 9.877 सेकेंड का समय निकालकर पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड में 0.033 सेकंड का सुधार किया।
रोनाल्डो टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टाप्स) का हिस्सा हैं। वह 10वें स्थान पर रहकर पुरुषों की स्प्रिंट में आर 16 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे। भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया।
अनुभवी भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने पुरुषों के स्प्रिंट क्वालिफिकेशन (200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वह 9.877 सेकेंड का समय निकालकर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहे। पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने रजत जीतकर इतिहास रच दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।