पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन की 46 की उम्र में हुई मौत, कुछ समय पहले ही रिंग में लौटने का किया था वादा
रिकी हटन की ग्रेटर मैनचेस्टर में घर में लाश मिली। 46 साल के हटन ने हाल ही में रिंग में वापसी की घोषणा की थी। उनकी मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। 2007 में खेल में सेवा देने के लिए हटन को एमबीई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वो कई बार मानसिक स्वास्थ्य और ड्रग एडिक्शन को लेकर अपने संघर्ष के बारे में बात कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रिकी हटन की मृत्यु हो गई है। 46 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले हटन ने कुछ सप्ताह पहले ही रिंग में वापसी की घोषणा की थी।
बॉक्सिंगस आइकॉन की लाश ग्रेटर मैनचेस्टर में उनके घर में मिली। पुलिस ने बताया कि उनकी मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एक सदस्य ने अधिकारियों को फोन करके बॉलेकरे रोड पर सुबह 6:45 बजे आने को कहा, जहां उन्हें 46 साल के हटन की लाश मिली। अभी ऐसा नहीं माना जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हुई है।'
हटन की दूसरी पारी
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक हटन के दोस्त पिछली रात चिंतित हुए जब पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन अपने मुक्केबाजों में से एक के समारोह में नजर नहीं आए। बता दें कि रिंग से संन्यास लेने के बाद हटन ने कोचिंग शुरू की, लेकिन फिर वो दिसंबर में दुबई में फाइट के लिए रिंग में वापसी करने की ठान चुके थे।
प्रतिष्ठित सम्मान मिला
2007 में बॉक्सिंग में सेवा देने के लिए हटन को एमबीई खिताब से सम्मानित किया गया था। हटन कई बार मानसिक स्वास्थ्य और ड्रग एडिक्शन को लेकर अपने संघर्षों के बारे में बोल चुके हैं। हालांकि, उनके दोस्त स्टीव बुंस ने बताया कि हटन अपने एडिक्शंस से दूर होकर अच्छी स्थिति में थे।
जबरदस्त फैन फॉलोइंग
'द हिटमैन' के नाम से मशहूर हटन ब्रिटेन के सबसे लोकप्रिय फाइटर्स में से एक हैं। रिंग में बेहद आक्रमकता के कारण उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही। उन्होंने लाइट वेल्टरवेट और वेल्टरवेट दोनों में वर्ल्ड टाइटल जीते। वो ग्लोबल स्टार्स फ्लॉयड मेवेदर और मैनी पैक्यिाओ से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कोसत्या सीजीयू को मात दे चुके हैं।
जिम ट्रेनिंग का वीडियो
हटन ने एक दशक से ज्यादा समय से बॉक्सिंग से दूरी बनाई थी। हालांकि, वो प्रदर्शनी मैचों में बाउट करते हुए जरूर नजर आए। इस साल दिसंबर में दुबई में उन्होंने वापसी की पुष्टि की थी। कुछ समय पहले ही हटन ने जिम में ट्रेनिंग का अपना वीडियो पोस्ट किया था।
रिकी हटन की मृत्यु से ब्रिटेन खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन को सभी तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।