WWE SmackDown: Rey Mysterio को लगी खतरनाक चोट, बीच में रोकनी पड़ गई फाइट, जानें रिंग में वापसी होगी या नहीं
डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर रे मिस्टिरियो को स्मैकडाउन ऐतिसोड में सांतोस एस्कोबार के खिलाफ फाइट के दौरान चोट लग गई। 48 साल के रे मिस्टिरियो की चोट के कारण फाइट को बीच में ही रोक दिया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टिरियो की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी तक चल नहीं सका है। खबर है कि रेसलर को ब्ल्यू ब्रांड में कनकशन हुआ है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रे मिस्टिरियो ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में महानता का स्तर हासिल किया है। 34 साल के करियर में मिस्टिरियो ने रेसलिंग इंडस्ट्री के कई धुरंधरों का सामना किया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर 48 साल के मिस्टिरियो अब भी रेसलिंग रिंग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं।
स्मैकडाउन के हाल ही के ऐपिसोड में रे मिस्टिरियो का मुकाबला सांतोस एस्कोबार से था, जिससे पता चलता कि यूएस चैंपियनशिप में ऑस्टिन थ्योरी को कौन चुनौती देता। जहां शुरुआत में रे मिस्टिरियो के लिए मुकाबला अच्छा बीत रहा था, वहीं उन्हें गंभीर चोट लगने के बाद फाइट रोकने का फैसला लिया गया।
रे मिस्टिरियो की कैसी है हालत?
माना जा रहा है कि सांतोस एस्कोबार रस्सी पर चढ़कर रे मिस्टिरियो पर कूदे, जिसके बाद दिग्गज रेसलर चोटिल हुए। इस बात का पता नहीं चल सका है कि मिस्टिरियो की चोट कितनी गंभीर है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक 48 साल के सुपरस्टार को ब्ल्यू ब्रांड पर कनकशन हुआ।
रे मिस्टिरियो की चोट पर मिली सफाई
द रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने स्पष्ट किया कि मिस्टिरियो की चोट तब की नहीं है जब एस्कोबार रस्सी पर से कूदे थे। इससे अलग मिस्टिरियो को मैच की शुरुआत में ही चोट लग गई थी। फिर एक समय आया जब रे मिस्टिरियो फाइट जारी नहीं कर सके। कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि रे मिस्टिरियो की चोट गंभीर है, लेकिन अफवाहें भी बल ले रही हैं।
रे मिस्टिरियो ने बेटे की तारीफ की
रे मिस्टिरियो ने अपने बेटे डोमिनिक की जमकर तारीफ की। फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि रे और बेटे डोमिनिक में जमती नहीं हैं। दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूजे की काफी कद्र करते हैं। रे ने हाल ही में कहा कि डोमिनिक ने जो किया, उस पर उन्हें गर्व है।
रे मिस्टिरियो ने कहा, ''हमारे बीच मतभेद हो, लेकिन इसके बावजूद पिता होने के नाते मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अच्छा है कि वो रिंग में नहीं आया क्योंकि मैं उस नॉर्थ अमेरिकी खिताब जीतना चाहता था।'' बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि रे मिस्टिरियो रिंग में वापसी करेंगे या नहीं। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसके अपडेट का इंतजार रहेगा। निश्चित ही फैंस को रे मिस्टिरियो की रिंग में काफी कमी खलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।