Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Special Olympics: गोल्फ में रणवीर-राहुल ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा, जूडो में परवीन ने सिल्वर से खोला खाता

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 07:07 PM (IST)

    Special Olympics 2023 बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। गोल्फ में रणवीर सैनी और राहुल अग्रवाल ने जोरदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वहीं जूडो में भी भारत का मेडल का खाता खुल गया है। पावर लिफ्टिंग में भारत की झोली में एक के बाद मेडल आ रहे हैं।

    Hero Image
    Special Olympics 2023: बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक समर गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय एथलीट्स एक के बाद एक खेल में लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं। गोल्फ में रणवीर सैनी और राहुल अग्रवाल ने अब देश की झोली में दो गोल्ड मेडल डाले हैं। रणवीर और राहुल ने रिकॉर्डतोड़ अंतर से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर-राहुल ने दिलाया स्वर्ण पदक

    गोल्फर रणवीर सैनी और राहुल अग्रवाल ने बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक में जोरदार प्रदर्शन किया। रणवीर और राहुल ने बर्लिन के अर्नोल्ड पार्मर कोर्स में चार दिनों में गोल्फ के चार राउंड (वैकल्पिक शॉट प्ले) में हिस्सा लिया और चारों दिन लीडरबोर्ड में टॉप पर रहे। उन्होंने 18 शॉट्स के रिकॉर्डतोड़ अंतर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

    2015 में रणवीर ने जीता था पहला गोल्ड

    एसओ भारत के सबसे प्रतिभाशाली एथलीटों में से एक सैनी वर्ल्ड गेम्स में भारत की सफलता के अभिन्न अंग रहे हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने 2015 में लॉस एंजेलिस गेम्स में इस स्पर्धा में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। कम उम्र में ऑटिज्म का पता चलने के बाद सैनी ने अपनी मां बख्तार सैनी के प्रोत्साहन पर गोल्फ खेलना शुरू किया। इससे उन्हें व्यस्त में मदद मिल सकती थी। यह एक स्वाभाविक पसंद थी, क्योंकि बख्तावर ने भी गोल्फ खेला था और रणवीर के चाचा जीव मिल्खा सिंह भारत के अब तक के महानतम गोल्फ खिलाड़ियों में एक रहे हैं। पिछले कुछ सालों में रणवीर के लिए उपलब्धियों का अंबार लगा है, लेकिन उनकी भूख इस बात का प्रमाण है कि स्पेशल एथलीट एक अलग नस्ल के होते हैं।

    जूडो में खुला खाता

    स्पेशल ओलंपिक में जूडो के खेल में भी भारत का खाता खुल गया है। देश को जूडो में पहला पदक सुहालिया परवीन ने दिलाया है। परवीन ने जूडो में रजत पदक को अपने नाम किया है। वहीं, पावर लिफ्टिंग में भारत के लिए लगातार पदक आ रहे हैं। इस खेल में अब तक 20 पदक देश की झोली में आ चुके हैं। वी. हरीश और सिया सरोदे ने उस तालिका में चार स्वर्ण पदक और जोड़ दिए हैं। हरीश ने स्क्वाट, बेंच प्रेस और कंबाइंड इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीते, जबकि सिया ने स्क्वाट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

    17 पदकों के साथ रोलर स्केटिंग में भी भारत बहुत पीछे नहीं है। 500 मीटर में पदक से चूकने वाली एंजेलिना मैरी ने पॉसिन में 100 मीटर में रजत पदक जीतकर एक बार फिर पोडियम पर जगह बनाई। टेनिस कोर्ट पर भी भरत के लिए अच्छी खबर है। ड्रॉ की विचित्रता के कारण भारत के स्वराज सिंह और लवलेश शर्मा का लेवल एक्स के सेमीफाइनल में आमना-सामना हुआ। स्वराज ने मुकाबले को 6-3, 6-2 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। लवलेश के पास 23 जून को कांस्य पदक मैच में वापसी का मौका होगा।