Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएफआई अध्यक्ष पद के लिए राजेश भंडारी का नामांकन खारिज, तीन पदों के लिए किया था नामांकन

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के 21 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए राजेश भंडारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। भंडारी ने अध्यक्ष पद के साथ ही उपाध्यक्ष और महासचिव के लिए भी नामांकन किया था। उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर भंडारी का नामांकन मान्य हैं।

    Hero Image
    राजेस भंडारी का नामांकन रद्द। फाइल फोटो

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के 21 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए राजेश भंडारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। उम्मीदवारों की नामांकन की जांच के दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि भंडारी ने चुनाव दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है, जो प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम दो नामांकन की अनुमति देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडारी ने अध्यक्ष पद के साथ ही उपाध्यक्ष और महासचिव के लिए भी नामांकन किया था। उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर भंडारी का नामांकन मान्य हैं। इसके साथ ही प्रमोद कुमार, नीरज जैन, और अजय सिंह के नामांकन पर उठाए गईं आपत्तियों को खारिज कर दिया गया, जिससे उन्हें चुनावी दौड़ में बने रहने की अनुमति मिली।

    कोषाध्यक्ष का नामांकन रद्द

    इसी तरह, सूरज एनके का कोषाध्यक्ष के लिए तीसरा नामांकन भंडारी के समान कारणों पर अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि महासचिव और उपाध्यक्ष के लिए उनके नामांकन को मंजूरी दी गई। मान्य नामांकित उम्मीदवारों की अंतिम सूची विभिन्न राज्य मुक्केबाजी संघों में अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी सदस्य तक के पदों को शामिल करती है।

    चुनाव 21 अगस्त 2025 को आयोजित किए जाने की योजना है। हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ (एचपीबीए) ने अनुराग ठाकुर और इसके अध्यक्ष राजेश भंडारी को आम सालाना बैठक (एजीएम) के लिए अपने दो प्रतिनिधियों के रूप में नामित किया था। अनुराग ठाकुर को पिछले सप्ताह दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया था। अनुराग ठाकुर एचपीबीए के सदस्य नहीं है, इस कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया था।