Chess: मैग्नस कार्लसन ने लिया R Praggnanandhaa से बदला, बहन की भी मिली हार
इसी टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रगनानंद ने कार्लसन को मात दी थी और इतिहास रचा था। ये प्रगनानंद की क्लासिकल मैच में कार्लसन पर पहली जीत थी। हालांकि क ...और पढ़ें

पीटीआई, स्टावेंगरर : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने चल रहे नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में आर्मागेडोन पर विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन से हार गए। इस जीत से कार्लसन प्रतियोगिता में अपनी एकल बढ़त को और मजबूत करते हुए 14.5 अंक तक पहुंच चुके हैं.
हिकारू नकामुरा 13.5 अंक के साथ दूसरे और प्रगनानंद 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। फ्रांस के फिरोजा अलिरेजा ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के विरुद्ध क्लासिकल मैच में शानदार बचाव किया और उसने आर्मागेडोन में नाकामुरा को हराया।
विश्व चैंपियन की हार
वहीं वर्तमान विश्व चैंपियन डिग लिरेन भी अंतत: आर्मागेडन टाईब्रेकर में फैबियानो कारूआना से हार गए। महिला वर्ग में चीन की विश्व चैंपियन जू वेंजुन ने यूक्रेन की पिया क्रैमलिग के विरुद्ध क्लासिकल मैच जीतकर अपनी एकल बढ़त को पुन: प्राप्त किया जबकि लेईटिगजी ने भारत की कोनेरू हंपी को हराकर अपनी पहली क्लासिकल जीत प्राप्त की। इससे पहले सातवें दौर के बाद आगे रहीं यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानंदा की बहन आर वैशाली से आर्मागेडोन में समय पर हार गईं। राउंड-रोबिन प्रारूप में दो दौर शेष हैं। वेनजुंग 14.5 अंकों के साथ शीर्ष पर, मुजिचुक 13 अंकों के साथ दूसरे और वैशाली 11.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
लिया बदला
इसी टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रगनानंद ने कार्लसन को मात दी थी और इतिहास रचा था। ये प्रगनानंद की क्लासिकल मैच में कार्लसन पर पहली जीत थी। हालांकि कार्लसन ने अब उस हार का बदला ले लिया है। प्रगनानंद की कोशिश अब अगले दौर में बेहतर खेल दिखाने की होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।