Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधू ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब, फाइनल में सीधे सेट में मालविका बंसोड को हराया

    पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड को 21-13 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। वो दोनों गेम में अपनी विरोधी पर हावी दिखी और आसानी से जीत हासिल की।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 23 Jan 2022 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता (एपी फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड को 21-13, 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया।

    पीवी सिंधू ने वर्ष 2017 में भी सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। मैच की शुरुआत से ही सिंधू ने खेल में आक्रामक रुख दिखाते हुए मालविका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और खेल के मात्र पांच मिनट ही बीते थे कि सिंधू ने 3-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद मालविका गेम में वापसी व अंक बटोरने के लिए लगातार जूझती रहीं, लेकिन सिंधू बिना गलती किए खेलती रहीं और 10-3 का स्कोर कर दिया। खेल के 12वें मिनट में मालविका ने एक अंक चुरा लिया। इसके बाद धीरे-धीरे मालविका ने स्कोर 10-8 कर दिया। इससे सिंधू कुछ समय के लिए परेशान जरूर हुई, लेकिन जबरदस्त वापसी करते हुए एक के बाद एक करीब सात अंक जुटाकर 17-8 की एकतरफा बढ़त बना ली। इसके बाद सिंधू ने कई बेहतरीन ड्राप शाट उठाए और लगातार अंक बटोरते हुए पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गेम में हारने के बाद मालविका ने दूसरे गेम में बेहतरीन शुरुआत की। मालविका ने दूसरे गेम के पांचवें मिनट में दो अंक और आठवें मिनट तक छह अंक अर्जित कर लिए थे, जबकि सिंधू का स्कोर शून्य था। इस दौरान मालविका थोड़ी रक्षात्मक दिखीं। दूसरे गेम के 12वें मिनट तक सिंधू ने स्कोर 6-6 की बराबरी पर कर दिया। इसके बाद लगातार दोनों ओर से अंक बटोरे जा रहे थे। हालांकि, सिंधू का अनुभव उनके काम आया और 21-16 से उन्होंने यह गेम भी जीतकर खिताब अपने नाम किया।

    मिकस्ड युगल का खिताब सातवीं वरीय भारत के इशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो ने हमवतन टी. हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा को 21-16, 21-12 से हराकर जीता। महिला डबल्स का खिताब आठवीं वरीय मलेशिया के अन्ना चिंग यिक चेओंग व टेयो मेई झिंग की जोड़ी ने सातवीं वरीय भारत की त्रिशा जाली व गायत्री गोपीचंद को 21-12, 21-13 से हराकर जीता। पुरुष सिंगल्स का फाइनल मुकाबला फ्रांस के अर्नाड मर्केल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच खेला जाना था, लेकिन अर्नाड की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकल गई, जिससे यह मैच निरस्त करना पड़ा।