Indonesia Open: पीवी सिंधू ने ओकुहारा को कड़े मुकाबले में पटका, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
इंडोनेशिया ओपन में भारतीय शटलर्स का दिन मिला-जुला रहा। पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया। मालविका बंसोड़ बीच मैच में रिटायर हो गईं क्योंकि वो कोर्ट में फिसलने के कारण चोटिल हुईं। बाकी मैचों के नतीजे देखें।

प्रेट्र, जकार्ता। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी ने मंगलवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
सिंधू ने महिला सिंगल्स में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 19 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 22-20, 21-23, 21-15 से हराया। अब राउंड 16 में उनका सामना थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त पोर्णपावी चोचुवोंग से होगा।
लक्ष्य ने एक घंटे और पांच मिनट तक चले पुरुष सिंगल्स मुकाबले में दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी चीन के शि यू क्यू से 11-21 22-20 15-21 से हारने से पहले कड़ी चुनौती पेश की। भारत के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पीठ की चोट से उबरकर वापसी की। चोट के कारण वह पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में मैच के बीच से हट गए थे।
प्रणय का सफर खत्म
पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। फिर सात्विक और चिराग की पुरुष डबल्स जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो राली कार्नांडो और बागास मौलाना को 67 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 18-21 21-18 21-14 से हराकर राउंड 16 में जगह बनाई।
बंसोड़ रिटायर हुईं
मालविका बंसोड़ इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी के विरुद्ध महिला सिंगल्स मैच के बीच में ही रिटायर हो गईं। भारतीय खिलाड़ी जब 21-16 16-15 से आगे चल रही थीं तब वह कोर्ट पर फिसलने के कारण चोटिल हो गई और उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा।
अनुपमा उपाध्याय कोरिया की किम गा इयुन से सीधे गेम में 15-21, 9-21 से जबकि रक्षिता रामराज थाईलैंड की सुपानिडा से 21-14, 15-21, 12-21 से हार गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।