Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधू ने छोड़ी गोपीचंद एकेडमी, अब इस जगह शुरू करेंगी अभ्यास

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 07:28 AM (IST)

    विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी को छोड़ दिया है। सिंधू अब नए माहौल में गाचीबोवली स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी जहां उनको अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। उनके पिता ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

    Hero Image
    पीवी सिंधू ने गोपीचंद एकेडमी को छोड़ दिया है

    नई दिल्ली, आइएएनएस। ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। पीवी सिंधु ने पुलेला गोपीचंद एकेडमी को छड़ दिया है। इस बात की जानकारी उनके पिता ने दी है। पीवी सिंधु ने हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में अभ्यास करने का फैसला किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और सिंधु के पिता पीवी रमाना ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी ने मनोवैज्ञानिक कारणों के लिए प्रशिक्षण स्थल में बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधु के पिता ने कहा है कि एकेडमी छोड़ने के पीछे का कारण यह है कि गाचीबोवली स्टेडियम विश्व स्तर के आयोजन स्थल में खेलने का अनुभव प्रदान करता है। रमाना का कहना है कि उनकी बेटी का गाचीबोलवी जाना राष्ट्रीय कोच गोपीचंद के साथ किसी भी प्रकार की असहमति से सम्बंधित नहीं है। बीते काफी समय से इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि पीवी सिंधु गोपीचंद एकेडमी को छोड़ने वाली हैं।

    अर्जुन अवॉर्ड विजेता रमाना ने न्यूज एजेंसी आइएएनएस को बताया, "वह गोपीचंद से अलग नहीं हुई हैं। वह एक ऐसे माहौल में प्रशिक्षण लेना चाहती हैं जो उसे एक ओलंपिक आयोजन स्थल का अनुभव दे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) को इस बदलाव की जानकारी है।" 25 वर्षीय सिंधु ने अब तक 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन वह ओलंपिक बर्थ हासिल करने के करीब हैं।

    जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में पोडियम फिनिश की चाह में, पीवी सिंधु मंगलवार से कोरियाई कोच पार्क ताए संग की देखरेख में अभ्यास शुरू करेंगी। ताए ने सितंबर 2019 में किम जी ह्यून के सिंधु का साथ छोड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षित करने का काम संभाला है। सिंधु ने 2019 अगस्त में स्विस शहर बासेल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप का सिंगल खिताब जीता था। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner