Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PV Sindhu ने जीता World Badminton Championship का खिताब, रच दिया इतिहास

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 06:20 PM (IST)

    PV Sindhu BWF World Badminton Championships 2019 पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

    PV Sindhu ने जीता World Badminton Championship का खिताब, रच दिया इतिहास

    नई दिल्ली, जेएनएन। PV Sindhu BWF World Badminton Championships 2019: भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 मिनट तक चले इस BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल पर भी कब्जा जमाया है। वर्ल्ड की नंबर 5 खिलाड़ी पीवी सिंधु ने नंबर चार की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया है। 

    दरअसल, जापान की इस स्टार प्लेयर ने पीवी सिंधु को साल 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में हराया था, लेकिन इस बार भारतीय शटलर ने उनको बुरी तरह मात दी। वर्ल्ड बैडमिंटरन चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाली पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पीवी सिंधु से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी (पुरुष भी) इस टूर्नामेंट का फाइनल नहीं जीत पाया है। 

    पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, इससे पहले साल 2017 और 2018 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा साल 2013 और 2014 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया हुआ है। BWF World Badminton Championships 2019 के सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में भी पीवी सिंधु ने अच्छा प्रदर्शन किया था।