Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    All England Championship: पीवी सिंधू के सामने विरोधी खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा मैच, भारतीय शटलर ने दूसरे दौर में बनाई जगह

    दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने मंगलवार को यहां जर्मनी की यिवोनी ली के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हटने पर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स के दूसरे दौर में जगह बनाई। 28 साल की सिंधू अगले दौर में कोरिया की शीर्ष वरीय आन से यंग से भिड़ेंगी जिनके विरुद्ध उन्होंने पिछले छह मुकाबले गंवाए हैं।

    By Agency Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:33 PM (IST)
    Hero Image
    पीवी सिंधू ने आसानी से दूसरे दौर में जगह बनाई

    प्रेट्र, बर्मिंघम। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने मंगलवार को यहां जर्मनी की यिवोनी ली के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हटने पर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्‍स के दूसरे दौर में जगह बनाई। 28 साल की सिंधू अगले दौर में कोरिया की शीर्ष वरीय आन से यंग से भिड़ेंगी, जिनके विरुद्ध उन्होंने पिछले छह मुकाबले गंवाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने पहला गेम 21-10 से जीता, जिसके बाद दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी ली ने मुकाबले से हटने का फैसला किया। हैदराबाद की 28 साल की सिंधू अगले दौर में कोरिया की शीर्ष वरीय आन से यंग से भिड़ेंगी, जिनके विरुद्ध उन्होंने पिछले छह मुकाबले गंवाए हैं।

    यह भी पढ़ें: भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप्‍स का पहली बार जीता खिताब

    सिंधू दुनिया की नंबर एक कोरियाई खिलाड़ी के विरुद्ध सिर्फ एक बार गेम जीतने में सफल रही हैं जब दुबई में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान दोनों खिलाड़‍ियों के बीच भिड़ंत हुई थी। बता दें कि दाएं घुटने की चोट से उबर रहीं आन से ने रविवार को फ्रेंच ओपन के रूप में सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता था।

    सिंधू ने ली के विरुद्ध अच्छी शुरुआत की और 4-4 के स्कोर के बाद लगातार अंक बनाते हुए ब्रेक तक 11-7 से आगे हो गईं। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद भी आसानी से अंक जुटाए। ली ने नेट पर सर्विस मारकर सिंधू को 11 गेम प्वाइंट दिए। जर्मनी की खिलाड़ी ने इसके बाद बाहर शाट मारकर पहला गेम सिंधू की झोली में डाल दिया।

    यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू ने की जीत के साथ धमाकेदार वापसी, भारत ने चीन को रौंदा