इंडिया ओपन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश पुलेला गोपीचंद, कहा- कमजोरियों पर काम करने की जरुरत
भारतीय खिलाड़ियों के इस खराब प्रदर्शन के बारे में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद से दैनिक जागरण से बात की। उनसे पूछा गया कि इंडिया ओपन 2023 में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की क्या वजह रही।
नई दिल्ली, संजय सावर्ण। इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा। पिछले साल पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले लक्ष्य सेन दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए। वहीं, ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्टार भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। साइना नेहवाल ने भी मायूस किया और वो भी दूसरे राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। इस सत्र में भारत को किसी भी वर्ग में एक मेडल नहीं मिला।
भारतीय खिलाड़ियों के इस खराब प्रदर्शन के बारे में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद से दैनिक जागरण से बात की। उनसे पूछा गया कि इंडिया ओपन 2023 में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की क्या वजह रही। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यशाली है कि हमारे देश का कोई भी खिलाड़ी सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया।
'वापसी करेंगे खिलाड़ी'
चिराग शेट्टी और सात्विक शाईराज को इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लक्ष्य और साइना ने पहले राउंड का मैच जीता था। हम यह कह सकते हैं कि किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया और इंजरी ने भी परेशान किया, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी वापसी करेंगे। अगले टूर्नामेंट में हम अच्छे परिणाम की उम्मीद करते हैं।
गोपीचंद से पूछा गया कि एक साथ साइना, सिंधू व लक्ष्य के खराब प्रदर्शन के बाद बतौर हेड कोच आपकी तैयारियों को लेकर क्या रणनीति रहेगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस पर चर्चा करेंगे। इस वक्त सभी खिलाड़ियों के पर्सनल ट्रेनर, फीजियो हैं और हम उनके साथ बैठेंगे और सभी मसलों पर बातचीत करके खिलाड़ियों में जो कमी है उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।