PT Usha: 'उड़नपरी' PT Usha का छलका दर्द, रोते हुए कहा- 'मेरी एकेडमी पर किया जा रहा है अवैध कब्जा'
PT Usha IOA President threat in academy भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर पूर्व धावक और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) ने 4 फरवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PT Usha, IOA President। भारत की उड़नपरी के नाम से मशहूर पूर्व धावक और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) ने 4 फरवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बता दें कि पीटी उषा मीडिया से बातचीत के दौरान काफी भावुक हुई और इस दौरान वह रो पड़ी। उन्होंने बयान देते हुए आरोप लगाया कि कोझिकोड जिले में उनकी एकेडमी कैंपस ‘उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ की जमीन में अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही उषा ने क्या कहा आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
PT Usha ने किया खुलासा, कहा- एकेडमी पर हो रहा है अवैध कब्जा
दरअसल, 4 फरवरी को पीटी उषा ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि कुछ लोग छात्राओं के कैंप्स में घुस गए और रात में भी कई लोग नशे की हालत में आते हैं। यहां उपद्रव करते हैं। यह बताते हुए पीटी उषा के आंखों से आंसू छलक उठे और वह कैमरे के सामने ही रो पड़ी। उन्होंने इस दौरान कहा कि लगातार उन्हें टारगेट किया जा रहा है। उन्हें लड़कियों की हमेशा चिंता रहती है।
Kerala| Some people barged into compound of Usha School of Athletics and began construction work. When management confronted them, they misbehaved. They claimed that they had permission from Panangad panchayat, we complained to police & work was stopped: PT Usha, President, IOA pic.twitter.com/TKfqdaTheS
— ANI (@ANI) February 4, 2023
'उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स' केरल के कोझिकोड में स्थित है। यहां कई छात्राएं और एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं। पीटी उषा इस समय राज्य सभा सांसद भी हैं। ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
'कुछ लोग 'उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स' में घुस आए और उन्होंने अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया।' उन्होंने आगे कहा,'जब मैनेजमेंट उन्हें रोकना चाहा, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
'हम लड़कियों की सुरक्षा चाहते है'- PT Usha
उन्होंने दावा किया कि उन्हें पानागढ़ पंचायत से परमिशन मिली है। हमने इस मामले में पुलिस से की और कार्य को रुकवाया गया। साथ ही पीटी उषा ने कहा, ''हमें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हमें अपनी लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। हम केरल के मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने और मुद्दे को सुलझाने की अपील करते हैं''
उन्होंने कहा, ''यह एक उभरती हुई संस्था है, जिसमें कई सारे एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं। ऐसी घटना यहां पहली बार नहीं हुई है। यहां पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हम आज भी एकेडमी के चारों और बाउंड्री नहीं बना सके हैं।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।