PKL के उद्घाटन में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, वैभव सूर्यवंशी भी आएंगे नजर
Pro Kabaddi League 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों के दिग्गज प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज कोच पुलेला गोपीचंद पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई पैरालंपिक चैंपियन प्रवीण कुमार और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक मंच पर आएंगे। यह आयोजन भारत की खेल भावना की एकता को रेखांकित करेगा।
नई दिल्ली : 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों के दिग्गज प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक मंच पर आएंगे।
यह आयोजन भारत की खेल भावना की एकता को रेखांकित करेगा। प्रो कबड्डी के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि हमें एक और रोमांचक सीजन की शुरुआत करते हुए दिग्गजों को अपने साथ पाकर गर्व हो रहा है। सीजन 12 में नए प्रतिस्पर्धी प्रारूप भी देखने को मिलेंगे। पहली बार सभी मैचों का परिणाम निकलेगा और लीग चरण के दौरान भी ड्रॉ हुए मैचों का फैसला टाईब्रेकर से होगा। इसमें 29 अगस्त को पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।