Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL के उद्घाटन में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, वैभव सूर्यवंशी भी आएंगे नजर

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:05 PM (IST)

    Pro Kabaddi League 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों के दिग्गज प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज कोच पुलेला गोपीचंद पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई पैरालंपिक चैंपियन प्रवीण कुमार और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक मंच पर आएंगे। यह आयोजन भारत की खेल भावना की एकता को रेखांकित करेगा।

    Hero Image
    प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ होगा। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली : 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों के दिग्गज प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लई और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक मंच पर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आयोजन भारत की खेल भावना की एकता को रेखांकित करेगा। प्रो कबड्डी के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि हमें एक और रोमांचक सीजन की शुरुआत करते हुए दिग्गजों को अपने साथ पाकर गर्व हो रहा है। सीजन 12 में नए प्रतिस्पर्धी प्रारूप भी देखने को मिलेंगे। पहली बार सभी मैचों का परिणाम निकलेगा और लीग चरण के दौरान भी ड्रॉ हुए मैचों का फैसला टाईब्रेकर से होगा। इसमें 29 अगस्त को पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज से होगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: नौकरी की चाह में शुरू किया कबड्डी खेलना, सबसे महंगे खिलाड़ी बने देवांक दलाल; देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य

    यह भी पढ़ें- PKL 2025 Full Schedule :प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का एलान, दिल्‍ली में फैंस की होगी मौज; जानें पूरी डिटेल्‍स