Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-8 : परदीप की सुपर रेड की हैट्रिक, यूपी ने जयपुर को हराकर चौथा स्थान हासिल किया

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 11:35 PM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के 109वें मैच में परदीप ने जयपुर के खिलाफ तीन सुपर रेड किए और अपने करियर के 65वें सुपर-10 के साथ यूपी योद्धा को 41-34 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ यूपी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

    Hero Image
    Pro Kabaddi League Pardeep Narwal shines UP Yoddha Jaipur Pink Panthers

    बेंगलुरु, आनलाइन डेस्क। रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल चल निकले हैं। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 109वें मैच में परदीप ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ तीन सुपर रेड किए और अपने करियर के 65वें सुपर-10 के साथ यूपी योद्धा को 41-34 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ यूपी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। परदीप ने इस मैच में कुल 14 अंक हासिल किए। उनकी टीम की ओर से सुरेंदर गिल ने भी नौ अंक लिए तथा आशू सिंह को डिफेंस में 6 अंक मिले। यूपी की यह 19 मैचों में आठवीं जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, जयपुर को अर्जुन देसवाल (14) के एक और चमकदार प्रदर्शन के बावजूद 18 मैचों में आठवीं हार मिली। इस मैच में जयपुर का डिफेंस यूपी से बेहतर खेला लेकिन रेडिंग में यूपी ने बाजी मार ली। जयपुर ने पांचवें मिनट में ही यूपी को आलआउट की कगार पर धकेल दिया लेकिन आशू ने तीन मौकों पर इसे टाल दिया। एक समय यूपी की टीम 1-6 से पीछे थी लेकिन अर्जुन देसवाल को सुपर टैकल कर यूपी ने 7-7 से बराबरी कर ली। इसी स्कोर पर सुरेंदर गिल डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन साहुल ने उन्हें लपक लिया।

    यूपी एक बार फिर आलआउट की कगार पर थी और इस बार जयपुर ने 12वें मिनट में इसे अंजाम देते हुए 12-8 की लीड ले ली। आलइन के बाद देसवाल ने अपने करियर का 300वां रेड अंक पूरा किया। आलइन के बाद दोनों टीमों को लगातार अंक मिल रहे थे। गिल के दो अंकों की रेड के साथ यूपी ने स्कोर 12-15 कर दिया था। दोनों टीमों के रेडर लगातार अंक ले रहे थे लेकिन जयपुर के पांच अंकों फासला कम नहीं हो रहा था। यूपी ने हालांकि पहले हाफ के अंतिम मिनटों में जोरदार वापसी करते हुए न सिर्फ लीड का फासला 1 का कर दिया बल्कि जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में भी डाल दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 19-18 से जयपुर के पक्ष में था।

    हाफ टाइम के बाद पहली ही रेड पर परदीप नरवाल ने सुपर रेड के साथ जयपुर को समेट यूपी को 22 मिनट के बाद पहली बार 23-19 की लीड दिला दी। देसवाल ने इसके बाद अपने करियर का 15वां और इस सीजन का 12वां सुपर-10 पूरा किया। देसवाल हालांकि अपनी टीम के डू ओर डाई रेड पर लपके गए। यूपी की टीम 27-23 से आगे थी। अहम मुकाम पर जयपुर डिफेंस ने गिल को आउट कर दीपक को रिवाइव कराया। फिर इसी डिफेंस ने परदीप का शिकार कर देसवाल को रिवाइव कराया। अब दीपक डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन लपके गए। जयपुर ने वापसी करते हुए एक समय यूपी की लीड को सिर्फ एक का कर दिया। इसके बाद हालांकि गिल ने संदीप ढुल को बाहर परदीप को रिवाइव कराया।

    परदीप ने आते ही सुपर रेड किया और इस सीजन का छठा और करियर का 65वां सुपर-10 पूरा किया। यूपी की लीड 33-28 की हो गई थी। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। इस बार परदीप का शिकार हो गया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर अब 31-33 हो गया था। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था।

    33-32 के स्कोर पर गिल डू ओर डाई रेड पर गए। वह लपके गए और स्कोर बराबरी पर आ गया। फिर देसवाल डू ओर डाई रेड पर गए। नितेश उन्हें डैश कर दिया। दोनों टीमें अब डू ओर डाई पर खेल रही थीं। परदीप गए और अंक लेकर यूपी को 35-33 से आगे कर दिया। हालांकि सुमित ने दीपक के खिलाफ अंक दे दिया। अब 1 मिनट से भी कम समय था और यूपी को 1 की लीड मिली हुई थी। नितेश ने हालांकि दीपक को आउट कर लीड 2 कर दी। मैच की अंतिम रेड परदीप गए और तीसरी सुपर रेड के साथ जयपुर को आलआउट कर अपनी टीम को 41-34 से जीत दिला दी।