Pro Kabaddi League 2023 Highlights: रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स के हाथ लगी जीत, यू मुंबा को 39-37 से दी मात
Gujarat Giants vs U Mumba Highlights: प्रो कबड्डी लीग 2023 के सातवें मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को रोमांचक मैच में 39-37 से हार का स्वाद चखाया। गुजरात की यह इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है।

Gujarat Giants vs U Mumba Highlights: प्रो कबड्डी लीग 2023 के सातवें मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को रोमांचक मैच में 39-37 से हार का स्वाद चखाया। गुजरात की यह इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है।
गुजरात की ओर से राकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट आर्जित किए, जबकि रोहित गुलिया ने 7 प्वाइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में कप्तान फैजल अत्राचली का जादू चला और उन्होंने 5 पॉइंट निकाले। यू मुंबा के रेडर्स ने अच्छा काम किया, लेकिन टीम का डिफेंस काफी कमजोर नजर आया।
रोमांच से भरपूर मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को 39-37 से मात दी। टीम के लिए राकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट आर्जित किए, जबकि डिफेंस में कप्तान फैजल अत्राचली का जादू चला। गुजरात की यह लगातार तीसरी जीत है।
गुजरात के लिए राकेश और यू मुंबा के लिए गुमान सिंह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच कांटे का चल रहा है और दूसरा हाफ रोमांच से भरपूर रहा है। गुजरात अभी 39-37 से आगे चल रही है।
गुजरात ने मैच में जबरदस्त कमबैक करते हुए स्कोर को 18-18 से बराबर कर दिया है। राकेश रेड में गुजरात के लिए लगातार पॉइंट लेकर आ रहे हैं। वहीं, टीम का डिफेंस भी अच्छा काम कर रहा है।
अमीरमोहम्मद जफरदानेश और गुमान सिंह एकबार फिर यू मुंबा के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। गुजरात के खिलाफ मुंबई की टीम अभी 14-11 से आगे चल रही है। हालांकि, मुकाबला कांटे का चल रहा है।
अमीरमोहम्मद जफरदानेश पिछले मैच में यू मुंबा के लिए स्टार खिलाड़ी साबित हुए थे। जफरदानेश ने कुल 12 प्वाइंट्स आर्जित किए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
गुजरात के लिए अब तक खेले गए दोनों मैच ही शानदार रहे हैं। रेडर प्वाइंट्स लेकर आए हैं, तो टीम का डिफेंस भी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिया है। कप्तान फैजल अत्राचली की कप्तानी में टीम इसी फॉर्म को यू मुंबा के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
गुजरात के लिए अब तक खेले गए दोनों मैच ही शानदार रहे हैं। रेडर प्वाइंट्स लेकर आए हैं, तो टीम का डिफेंस भी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिया है। कप्तान फैजल अत्राचली की कप्तानी में टीम इसी फॉर्म को यू मुंबा के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।