Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pro Kabaddi League 2023-24: पुणेरी पलटन का धमाल, तेलुगू टाइटंस को रौंदकर अंक तालिका में हासिल किया नंबर-1 का स्थान

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:02 PM (IST)

    Pro Kabaddi League 2023-24 प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 97वें मुकाबले में पुणेरी पलटन का मुकाबला तेलुगू टाइटंस (Puneri Paltan vs Telugu Titans) से हुआ। इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने एकतरफा जीत हासिल की। तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पलटन को 60-29 के बड़े अंतर से मात दी और जीत के साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया।

    Hero Image
    PKL 2023-24: पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को 60-29 के बड़े अंतर से हराया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Pro Kabaddi League 2023-24: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 97वें मुकाबले में पुणेरी पलटन का मुकाबला तेलुगू टाइटंस से हुआ। इस मैच में तेलुगू टाइटंस ने एकतरफा जीत हासिल की। तेलुगू टाइटंस ने पुणेरी पलटन को 60-29 के बड़े अंतर से मात दी और जीत के साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस मैच में पुणेरी पलटन की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी। पलटन ने तेलुगू को 7 मिनट में ही अपना खेल दिखाते हुए ऑलआउट कर स्कोर 11-2 किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 2023-24: पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को 60-29 के बड़े अंतर से हराया

    इसके बाद पलटन ने इस प्रदर्शन को जारी रखा और पीछे मुड़कर नहीं देखा। पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को दूसरे राउंडर में फिर से आउट करते हुए 22-6 की बढ़त हासिल की। पुणेरी पलटन का परफॉर्मेंस देख ऐसा लग रहा था कि वह जीत हासिल कर देगी। हाफ टाइम तक तीसरे राउंड में टाइटंस ऑलआउट हुई और पलटन ने 32-7 की लीड हासिल की।

    दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन का जलवा रखा कायम

    दूसरे हाफ में टाइटंस के डिफेंस ने पहला अंक हासिल किया। पलटन की तरफ से आकाश ने सुपर रेड में 38-9 तक मुकाबले को पहुंचाया। ये मैच एकतरफा मोड़ पर आ गया था। इसके बार फिर से पुणेरी ने चौथी बार टाइटंस को ऑलआउट किया और स्कोर 45-11 कर दिया।

    ब्रेक के बाद तेलुगू टाइटंस ने दो अंक हासिल किए और पलटन को ऑलआउट करने से चूक गई। ऐसे करते हुए पुणेरी पलटन ने आखिरी तक तेलुगू को हराते हुए 60-29 से ये मुकाबला अपने नाम किया। इस शानदार जीत के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।