Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pro Kabaddi League 2019: रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:12 PM (IST)

    Pro Kabaddi League 2019 प्रो कबड्डी लीग के 15वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हरा दिया।

    Pro Kabaddi League 2019: रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया

     नई दिल्ली, जेएनएन। Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 15वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हरा दिया। रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को 30-26 से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। प्रो कबड्डी लीग की डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स 10 अंकों के साथ इस सीजन की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ यू मुंबा को इस मुकाबले में सिर्फ एक अंक मिला और इसके साथ टीम के 11 अंक हो गए। 11 अंकों के साथ अब मुंबई की टीम प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पवन सेहरावत के शानदार सुपर 10 के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन बेंगुलुरु बुल्स ने यू मुंबा को हराया है।

    मैच के पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स को यू मुंबा पर 13-11 की छोटी सी बढ़ मिली। रोमांचक मैच के पहले 20 मिनटों में दोनों टीमों के पास एकदूसरे को ऑलाउट करने का मौका था, लेकिन दोनों टीमों के एक-एक दमदार खिलाड़ी ने अपनी-अपनी टीमों को ऑलआउट होने से बचाया।

    यू मुंबा की ओर से जहां अभिषेक सिंह ने अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया, तो वहीं बेंगलुरु बुल्स की ओऱ से मोहित सेहरावत ने अपनी टीम को मजबूती दी। मैच के दूसरे हाफ में यू मुंबा की शुरुआत शानदार रही और बेंगलुरु बुल्स को चौथे ही मिनट में ऑल आउट कर दिया। इसके बाद बाजी पलट गई और रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स ने मुंबई की टीम को हरा दिया। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप