Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय एथलीट Priya Mohan के Asian Games का सपना हुआ चकनाचूर, डॉक्टर ने दी खेल से दूर रहने की सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 03:30 PM (IST)

    Priya Mohan Asian Games भारतीय महिला एथलीट प्रिया मोहन को फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया है और इसके चलते अब वह एशियन गेम्स में शामिल नहीं हो सकेंगी। डॉक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Priya Mohan dream of Asian Games shattered due to collapsed lungs

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला एथलीट प्रिया मोहन को 400 मीटर दौड़ के अभ्यास सत्र के दौरान कंधे में तेजी से दर्द महसूस हुआ। एक्सरे करवाने पर पता चला कि उन्हें कि न्यूमोथोरैक्स है (जिसमें हवा फेफड़ों और छाती की दीवार के बीच से पास होती है और फेफड़े सिकुड़ जाते हैं)। प्रिया ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि उन्होंने इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेफड़ों मेमं हुई इन्फेक्शन-

    प्रिया के फेफड़ों की परेशानी के चलते उनकी एशिया गेम्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। प्रिया ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें खेल से दूर रहने की सलाह दी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। यह मेरी लिए काफी मुश्किल है, लेकिन मैं इससे काफी मजबूत होकर बाहर आउंगी।

    टूटा एशियन गेम्स-

    प्रिया ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि बीमारी का समय से पता चला और इसका उपचार शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि उनके सीने में एक ट्यूब डाली गई थी और तीन चार दिनों तक हिल भी नहीं पा रही थीं। हालांकि प्रिया ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उनका एशिया गेम्स का सपना अधूरा रह गया है।

    18 साल की प्रिया ने 2021 में भारतीयों के बीच सबसे तेज क्वार्टर मील (52.77 सेकंड) पूरा करने के बाद बेंगलुरु की इस एथलीट ने अगले साल अपनी टाइमिंग में सुधार करते हुए इसे (52.37) कर लिया।

    अच्छे प्रदर्शन की थी उम्मीद-

    हालांकि अब तक सीजन में भाग लेने वाली तीन रेस में वह 53 सेकेंड से नीचे की रेस में नहीं दौड़ सकी, लेकिन इस हफ्ते भुवनेश्वर में उनके एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। डॉक्टरों ने प्रिया को दो हफ्तों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद वह आगे के इलाज के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलेंगी।

    स्वस्थ होने मेंकितना समय लगेगा -

    डॉक्टरों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि प्रिया को पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा या वह कब ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगी। प्रिया ने कहा कि मुझे अक्सर सर्दी और खांसी हो जाती थी, लेकिन कभी ठीक से इसका चेकअप नहीं करवाया मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे कुछ इतना बड़ा हो सकता है।