Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Preethi Pal ने लगाई ऐतिहासिक दौड़, पेरिस पैरालंपिक्‍स में 100 मीटर रेस में भारत को दिलाया मेडल

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 05:40 PM (IST)

    भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 100 मीटर रेस में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक्‍स में अपना निजी सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए 14.21 सेकंड समय में रेस पूरी की। 23 साल की प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक्‍स में पैरा-एथलेटिक्‍स में भारत को पहला मेडल दिलाया। भारत ने पैरालंपिक्‍स ट्रैक इतिहास में पहला मेडल जीता।

    Hero Image
    प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 100 मीटर स्‍पर्धा में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पेरिस पैरालंपिक्‍स 2024 में प्रीति ने अपने निजी सर्वश्रेष्‍ठ समय 14.21 सेकंड में रेस पूरी की।

    23 साल की प्रीति पाल का ब्रॉन्‍ज पेरिस पैरालंपिक्‍स में पैरा-एथलेटिक्‍स में भारत का पहला मेडल है। चीन की झू जिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) ने क्रमश: गोल्‍ड व सिल्‍वर मेडल जीते।

    पता हो कि T35 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनमें हाइपरटोनिया, एटैक्सिया और एथेटोसिस के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी जैसी समन्वय संबंधी समस्याएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के हुए तीन मेडल

    भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक्‍स में शुक्रवार का दिन खुश‍ियों भरा रहा। भारत ने अपने मेडल की संख्‍या 3 पहुंचा दी है। भारत को पहले दो मेडल निशानेबाजी से मिले। अवनि लेखरा ने महिलओं की 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में गोल्‍ड मेडल जीता। इसके अलावा मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

    बता दें कि प्रीति पाल पैरालंपिक्‍स इतिहास में दीपा मलिक, अवनि लेखरा, भाविना पटेल और मोना अग्रवाल के बाद मेडल जीतने वाली पांचवीं भारतीय एथलीट बनीं।