प्रणव ने जीता फुजैरा ग्लोबल सुपरस्टार्स शतरंज टूर्नामेंट, ग्रैंडमास्टर एलन पिचोट को हराया
विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश ने सोमवार को स्पेन के ग्रैंडमास्टर एलन पिचोट को हराकर फुजैरा ग्लोबल सुपरस्टार्स शतरंज टूर्नामेंट अपने नाम किया है। वहीं ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल और शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन 5.5-5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। प्रणव नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में अपराजित रहे।

फुजैरा (यूएई), प्रेट्र। विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश ने सोमवार को स्पेन के ग्रैंडमास्टर एलन पिचोट को हराकर फुजैरा ग्लोबल सुपरस्टार्स शतरंज टूर्नामेंट अपने नाम किया है। प्रणव ने संभावित नौ में से सात अंक बनाए और अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों अमेरिका के ब्रैंडन जैकबसन, मेक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा और ईरान के अमीन तबाताबाई पर पूरे एक अंक की बढ़त हासिल की।
ये सभी छह-छह अंक बनाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रैंडमास्टर आदित्य मित्तल और शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन 5.5-5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। प्रणव नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में अपराजित रहे और कुल पांच जीत और चार ड्रा हासिल किए।
18 साल के हैं प्रणव
इस खिताब के लिए प्रणय को 23,000 अमेरिकी डालर (लगभग20.27 लाख रुपये) का पुरस्कार मिला है और उन्होंने अपनी वर्तमान ईएलओ रेटिंग में 28 अंक और जोड़े हैं। 18 साल के प्रणव ने यहां 2843 रेटिंग वाले ग्रैंडमास्टर जैसी परिपक्वता दिखाई।
प्रणव अब ग्रैंड स्विस में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद जाएंगे, जो अब तक का सबसे मजबूत स्विस टूर्नामेंट है। वहां विश्व चैंपियन डी गुकेश, आर प्रज्ञानंदा, अर्जुन एरिगेसी, विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा आदि भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।