PM Modi ने पैरालंपिक एथलीट्स से की बात, बोले- विजयी भव:, शीतल देवी से पूछा क्या है लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों से सोमवार को बातचीत की। इस दौरान पीएम ने सभी को विजयी भवः कहा। पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी जो आठ सितंबर तक खेले जाएंगे। टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने दमदार प्रदर्शन कर इतिहास रचा था। भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 19 अगस्त को पेरिस जाने वाले पैरालंपिक एथलीट्स से बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में पीएम ने एथलीट्स को पैरालंपिक गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी को 'विजयी भव' कहा। पीएम के साथ स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
पीएम मोदी ने तीरंदाज शीतल देवी और शूटर अवनी लेखरा से खास बातचीत की। शीतल से जब उन्होंने पूछा कि उनका लक्ष्य क्या है तो आर्चर ने जवाब दिया, पेरिस में तिरंगा लहराना ही एकमात्र लक्ष्य है। पेरिस पैरालंपिक्स में भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार भारत के 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with para shooter Avani Lekhara, as he interacts with the Indian contingent participating in the Paris Paralympics 2024.
He says, "In the last Paralympics, you made the entire country proud by winning 2 medals including 1 Gold.… pic.twitter.com/4T6ObgVH9W
— ANI (@ANI) August 19, 2024
पीएम ने शीतल से पूछी मन की बात
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शीतल देवी से पूछा, शीतल, आप भारतीय दल की सबसे कम उम्र की एथलीट हैं। यह आपका पहला ही पैरालंपिक्स होगा, मन में बहुत कुछ चलता होगा। आप बता सकती हैं, क्या चल रहा है, कुछ स्ट्रेस तो नहीं लग रहा?
इस पर शीतल बोलीं, नहीं सर, स्ट्रेस नहीं है। बहुत ही खुशी है कि इतनी छोटी उम्र और इतने कम समय में मैं पैरालंपिक गेम्स खेलूंगी। सभी का बहुत सपोर्ट मिला, जिससे मैं आज यहां तक पहुंच सकी।
अवनी लेखरा से मोदी की खास बातचीत
पीएम मोदी ने शूटर से पूछा, अवनी, पिछले पैरालंपिक्स में आपने एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। इस बार क्या टारगेट सेट किया है।
इस पर अवनी बोलीं, सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालंपिक था, मैंने 4 इवेंट्स में हिस्सा लिया था, एक्सपीरियंस ले रही थी। इतने समय में खेल और टेक्नीक को लेकर काफी कुछ सीखा है। कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी इवेंट्स में हिस्सा लूं, उनमें अपना बेस्ट दूं।
यह भी पढे़ं- Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक के लिए सभी भारतीय एथलीटों के नाम घोषित, एक क्लिक में पढ़ें पूरी लिस्ट
यह भी पढे़ं- Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत ने अब तक जीते 31 मेडल, टोक्यो में रचा था इतिहास; यहां देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।