Exclusive Naveen Kumar: अब हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेड करेंगे 'नवीन एक्सप्रेस', 7 साल बाद हुई घर वापसी
प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू हो रहा है। दबंग दिल्ली के साथ 6 सीजन खेलने वाले नवीन कुमार अब अपनी होम टीम हरियाणा स्टीलर्स की जर्सी में नजर आएंगे। तेज तर्रार रेडर होने के चलते नवीन कुमार को नवीन एक्सप्रेस नाम दिया गया है। वह भारतीय कबड्डी टीम का भी प्रमुख हिस्सा हैं। एशियन गेम्स 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

उमेश कुमार, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का बिगुल बज चुका है। 29 अगस्त से मैचों का आगाज होगा। इससे पहले आयोजित ऑक्शन में खिलाड़ी पर बोली लगी। उन्ही में से एक नवीन एक्सप्रेस के नाम फेमस नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने 1.2 करोड रुपये में खरीदा। साल 2018 में दबंग दिल्ली के लिए PKL में अपना डेब्यू किया था।
इस सीजन वह अपनी होम टीम के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले दबंग दिल्ली के साथ उन्होंने 6 सीजन खेला। नवीन कुमार ने पहली बार ऑक्शन में हिस्सा लिया था। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग 29 अगस्त से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी। लीग शुरू होने से पहले नवीन कुमार से जागरण ऑनलाइन मीडिया ने खास बातचीत की। पेश है प्रमुख अंश:-
आप हरियाणा के रहने वाले हैं और अब हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलेंगे। घर वापसी करके कैसा महसूस कर रहे हैं?
- घर वापसी करके बहुत ज्यादा खुश हूं। अपने होम टीम में वापस आ गया। जैसे अपने फैंस थे माता-पिता थे गांव वाले थे ये सब चाहते थे कि मैं हरियाणा के लिए खेलूं। तो अब हरियाणा स्टीलर्स में आकर बहुत खुश हूं।
पहली बार आप ऑक्शन में उतरे, क्या उम्मीदें थी? कि कौन सी टीम खरीदेगी? या आप किस टीम में जाना चाहते थे?
- बहुत ज्यादा एक्साइटेड था, कि कौन सी टीम में जाऊंगा। मेरा नाम सबसे लास्ट में आया। इंतजार करते-करते। घरवालों का फोन आया। दोस्तों का फोन आया कि अब होम टीम के लिए खेलेंगे। बहुत ज्यादा खुशी मिली।
दबंग दिल्ली से अलग होने पर वहां कि कौन सी सीख अपने साथ लेकर आए हैं?
- दबंग दिल्ली से अलग होने पर वहां का अनुशासन अपने साथ लेकर आया हूं। अनुशासन हर खिलाड़ी के लिए मायने रखता है। आप किसी भी टीम में रहें उस टीम के लिए आप अपना 100 प्रतिशत दें।
जिन खिलाड़ियों के साथ आप खेलते थे अब उनके खिलाफ उतरेंगे, तो आप उनकी रणनीति और प्लानिंग को पहले से जाते हैं वो भी आपकी तकनीक को समझते हैं? ऐसे में उनके खिलाफ खेलना कितना मुश्किल होगा या फिर आसान रहेगा?
- ये मुझ पर नहीं सभी पर लागू होता है। रणनीति में क्या है कि कोच वीडियो सेशन करते हैं। हम विरोधियों की करते हैं विरोधी हमारी करते हैं। लेकिन मैच की सेचुएशन अलग होती है। उस वक्त जो स्थिति चल रही होगी उसी के हिसाब के प्लानिंग करेंगे।
चैंपियन टीम के साथ खेलेंगे? तो क्या महसूस कर रहे हैं, खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाने के लिए क्या तैयारी की है?
- जब भी कोई खिलाड़ी चैंपियन बनता है तो उसका आत्मविश्वास बहुत ही अलग होता है। हम नेट में देखते थे। यह देखते हैं कि पिछले सीजन हम कितना आत्मविश्वास लेकर मैट पर उतरे थे। मैंने देखा है हरियाणा टीम के खिलाड़ी जैसे, राहुल है जयदीप है विनय है तो उनके साथ काफी ज्यादा प्रैक्टिस की है। तो देखा है कि उनके अंदर कितना आत्मविश्वास है। उनका साथ बेहतर तालमेल बैठ गया है।
दबंग दिल्ली के लिए आप ने 6 सीजन खेला, इस दौरान 1102 रेड पॉइंट्स बटोरे, अब हरियाणा के लिए नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। तो मानसिक रूप से क्या तैयारी है आपकी?
- तैयारी हमारी बेस्ट से बेस्ट करने की है। पिछले सीजन जो गए हैं हमारे उसे एक अच्छे सीजन के तौर पर याद रखेंगे। और हरियाणा के लिए उससे डबल करके देना है।
दबंग दिल्ली की ऐसी कौन सी चीज हो आप बहुत मिस करेंगे? और हरियाणा स्टीलर्स की ऐसी कौन खासियत है जो आपको अट्रैक्ट करती है?
- मिस तो क्या ही करेंगे ठीक है याद तो आती है। शुरुआत जहां से हुई उस टीम के साथ खेले हैं। याद तो रहेंगे वो पल जो उनके साथ बिताए हैं। अभी होम टीम में आ गए हैं। तो अब एक ही लक्ष्य होगा कि हरियाणा को चैंपियन बनाना है।
अपने आदर्श अजय ठाकुर के बारे में कुछ बताएं। उनकी टेक्निक के बारे में और उनकी खूबियां क्या-क्या हैं? वो आपको क्यों इतना पसंद हैं?
- उनका नेचर बहुत अच्छा। वह सभी से अच्छे से मिलते हैं। छोटे बच्चों और बड़ों को बड़े प्यार से सिखाते हैं। जैसे हमारे से सीजन-8 में जुड़े थे। कैंप में उनके साथ प्रैक्टिस किया था। उनकी स्किल बहुत पसंद है क्योंकि वह रनिंग एंड टच बहुत अच्छा करते हैं। हालांकि, उनका कानून से भी लंबे हाथ हैं। उनका फुटवर्क, स्पीड और जंप बहुत पसंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।