Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-11: जयपुर पिंक पैंथर्स को मिली आठवीं जीत, तेलुगू टाइटंस को 41-28 से हराया

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 11:55 PM (IST)

    जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 86वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-28 से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर की यह 15 मैचों में आठवीं जीत है जबकि टाइटंस को 15 मैचों में छठी हार मिली है। जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12) अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही।

    Hero Image
    जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर पिंक पैंथर्स को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में आठवीं जीत नसीब हुई। लीग के 86वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-28 से शिकस्त दी। जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12), अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही। टाइटंस को विजय मलिक के 17 अंक के बावजूद हार मिली। इसका कारण यह रहा कि वह तीन बार ऑल आउट हुई और उसका डिफेंस 12 के मुकाबले सिर्फ सात अंक ले सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 7-7 था। टाइटंस ने शानदार शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में ही 5-1 की लीड बना ली, लेकिन जयपुर ने नीरज के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वापसी की राह पकड़ते हुए जल्द ही स्कोर 4-6 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लेते हुए न सिर्फ स्कोर 7-7 किया बल्कि टाइटंस को ऑल आउट की ओर भी धकेल दिया।

    शुरू से जयपुर ने बनाए रखी पकड़

    ब्रेक के बाद विजय ने बोनस लिया और फिर अर्जुन को सुपर टैकल कर टाइटंस को 10-7 से आगे कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने 2 के मुकाबले पांच अंक हासिल करते हुए 6 अंक की लीड बना ली। अर्जुन ने हालांकि, कृष्ण को आउट कर टाइटंस को फिर सुपर टैकल की परिस्थिति में डाला और फिर शंकर को आउट कर उसे ऑल आउट की ओर धकेल दिया।

    तेलुगू टाइटंस को किया ऑल आउट

    जयपुर ने इसके बाद पहला ऑल आउट लेते हुए 15-17 स्कोर के साथ वापसी का बिगुल बजा दिया। इसके बाद अर्जुन की बदौलत जयपुर ने स्कोर 18-18 कर लिया। हाफटाइम के बाद अर्जुन ने अंकित और आशीष ने सुरजीत को आउट कर जयपुर को 2 अंक की लीड दिला। अब टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। जयपुर को अब 26-25 की लीड मिल चुकी थी। इस बीच अर्जुन ने सुपर-10 पूरा किया।

    जयपुर की जीत हुई पक्की

    ब्रेक के बाद नीरज ने कृष्ण और अजीत का शिकार कर स्कोर 30-26 कर दिया। इसके बाद उसने 33-27 स्कोर पर टाइटंस को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। नीरज ने फिर एक ही रेड में कृष्ण, सागर और अंकित को आउट कर टाइटंस को ऑल आउट कर जयपुर को 38-27 की लीड दिलाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। अर्जुन ने आशीष को टैकल कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

    यह भी पढे़ं- PKL-11: हरियाणा स्टीलर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुनेरी पल्टन को 10 अंक से हराया

    यह भी पढ़ें- PKL-11: अंतिम सेकेंड के रोमांच में गुजरात जाएंट्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-28 से हराया