Pro Kabaddi League 2023: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन की हुई शुरुआत, गुजरात ने तेलुगु को तो यू मुंबा ने यूपी योद्धाज को हराया
PKL 10 Gujarat Giants vs Telugu Titans, U Mumba vs UP Yoddhas : प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का उद्घाटन मैच 2 दिसंबर को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात ने जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धाज को हराकर जीत से आगाज किया।

Pro Kabaddi League 2023 (PKL 10) Live Score: प्रो कबड्डी लीग 2023 की पहली रोमांचक रात के पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस को 38-32 से हराया। सोनू के सुपर 10 और कप्तान की रणनीति ने दो बार तेलुगु को ऑल आउट किया। वहीं, दूसरे मैच में यू मुंबा ने यूपी योद्धाज को 34-32 से हराया।
प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अब तक 8 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। पवन सहरावत के नेतृत्व में टीम इस बार भी इतिहास नहीं बदल सकी।
दूसरा मैच में यू मुंबा और यूपी योद्धाज के बीच खेला गया। यूपी को लीड कर रहे नंबर वन रेडर परदीप नरवाल इस बार अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्हें यू मुंबा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस लीग में दोनों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें यूपी ने 5 मुकाबले जीते हैं। एक मैच टाई रहा था।
पहले मुकाबले में जहां गुजरात ने तेलुगु को हराया तो वहीं, दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धाज को हराया। गुजरात और मुंबई को 5-5 अंक मिले। दोनों प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
लाइव स्कोर यूएम 34-32 यूवाई
सोनू ने एक ही रेड में 5 अंक हासिल कर सुपर-10 हासिल किया! मैच के दौरान दो बार तेलुगु टाइटंस ऑल आउट हुई। रणनीतिक रूप से समय के लिए खेलते हुए जीजी 7 अंकों की बढ़त के साथ रही। अंत में पवन ने बाउंस पॉइंट जोड़कर पीकेएल 2023 के ओपनर में जीजी की 38-32 से जीत पक्की कर दी।
लाइव स्कोर टीटी 32-38 जीजी
टीटी को असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। जीजी की बढ़त 6 अंकों तक बढ़ गई। पवन सहरावत सेल्फ आउट हो गए हैं। जीजी के सोनू चमक रहे। रह रेड में अंक हासिल कर रहे हैं। आखिरी के कुछ मिनट पहले तेलुगु टाइटंस ऑल आउट हो गई। आखिरी के दो मिनट का खेल बचा हुआ है।
लाइव स्कोर टीटी 30-37 जीजी
पहले हाफ टाइम तक तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बनाई हुई है। पवन सहरावत ने 11 रेड में से 6 प्वाइंट हालिल किए हैं। गुजरात टाइटंस पासा पलटने को बेताब है। राकेश और रोहित का दमदार प्रदर्शन जारी है। फजल ने हाईफ्लायर में 2 बार बाहर किया।
लाइव स्कोर जीजी 13-16 टीटी
स्ट्रेटजिक टाइम आउट तक तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बनाई हुई है। रोमांचक मुकाबले में शुरुआती 5 मिनट में स्कोर 6-9 का है। गुजरात के 6 प्वाइंट्स है। डू और डाई रेड में राकेश ने जीजी को बढ़त दिलाई थी। हालांकि, डू और डाई रेड में टीटी ने भी अंक हासिल किए। अंत में पवन सहरावत ने एक बाउंस प्वाइंट अंक हासिल किए।
लाइव स्कोर जीजी 6-9 टीटी
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के पहले मुकाबले में गुजराज जायंट्स के सामने तेलुगु टाइटंस हैं। गुजरात को अभी तक 2 प्वाइंट मिला है। वहीं, तेलुगु टाइटंस 4 प्वाइंट हासिल कर चुके हैं।
पीकेएल के इतिहास में गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस 8 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुए हैं।गुजरात जायंट्स ने 7 बार जीत हासिल करते हुए रिकॉर्ड कायम किया हुआ है। जबकि तेलुगु टाइटंस एक मौके पर जीत सकी है।