Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पवन ने कराई भारत की विजयी शुरुआत, ब्राजील के खिलाड़ी को दी मात

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:30 PM (IST)

    पवन बर्तवाल ने गुरुवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के मेंस के 55 किग्रा वजन वर्ग के पहले दौर में ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में विभाजित फैसले से जीत से भारत के अभियान की शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में 3-2 से शुरूआत की।

    Hero Image
    बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का दमदार आगाज। फाइल फोटो

     लिवरपूल, प्रेट्र। पवन बर्तवाल ने गुरुवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के मेंस के 55 किग्रा वजन वर्ग के पहले दौर में ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में विभाजित फैसले से जीत से भारत के अभियान की शुरुआत की। पवन ने पेरिस ओलंपियन और 2023 पैन अमेरिकन खेलों के रजत पदक विजेता को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में 3-2 से शुरूआत की। ब्राजील के मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में जवाब दिया और पवन पर ताकतवर मुक्कों की झड़ी लगाकर इसे अपने नाम कर लिया। अब दोनों बराबरी पर थे, लेकिन पवन ने निर्णायक राउंड में शिकंजा कसा और जीत पक्की कर ली। भारत की ओर से साक्षी (54 किग्रा), सनामाचा चानू (70 किग्रा) और हर्ष चौधरी (90 किग्रा) दिन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

    इन मुक्केबाजों को मिला ड्रा

    भारत के पदक के दावेदार मुक्केबाज हितेश गुलिया (70 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), दो बार की चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहाइ (70 किग्रा) को अच्छा ड्रा मिला है जिससे ये शुरुआती दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वियों के सामने नहीं होंगे। गुलिया, जामवाल और लवलीना को शुरुआती दौर में बाई मिली है जबकि निकहत का सामना अमेरिका की जेनिफर लोजाना से होगा।

    इनको मिला है बाई

    मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), नुपुर श्योराण (80+ किग्रा), जादूमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और जुगनू अहलावत (85 किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner