Paris Paralympics 2024, Day 10 Live: प्राची यादव ने फाइनल में बनाई जगह, यश कुमार का सफर खत्म
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत ने अपना अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस किया है। टोक्ये में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे और इस टेली को भारत पार कर चुका है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में दमदार खेल दिखाया और मेडल की झड़ी लगा दी है। भारत ने इन खेलों में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और अभी तक 26 मेडल जीत लिए हैं। खेलों का आज 10वां दिन है और भारत की झोली में ज्यादा मेडल आ सकते हैं। आज अरशद कुमार, ज्योति गाडेरिया, प्राची यादव, नवदीप मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Paris Paralympics 2024: नवदीप ने जीता सिल्वर
नवदीप सिंह ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में रजत पदक जीता। पैरालंपिक 2024 में यह भारत का 29वां पदक है।
Paris Paralympics 2024: सिमरन ने जीता कांस्य पदक
सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 में कांस्य पदक (24.75) जीता। क्यूबा की ओमारा डूरंड एलियास ने 23.62 के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वेनेजुएला की एलेजांद्रा पेरेज़ लोपेज ने 24.19 के साथ रजत पदक जीता।
Paris Paralympics 2024: प्राची यादव फाइनल में
प्राची यादव ने महिलाओ की 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के सेमीफाइनल में 1:05.66 सेकेंड का समय निकालते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Paris Paralympics 2024: सुयंश को मिला 10वां स्थान
सुयंश यादव पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 हीट में 33.47 सेकेंड का समय निकालते हुए 10वें स्थान पर रहे।
Paris Paralympics 2024: यश कुमार बाहर
भारत के यश कुमार 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में 1:02.03 का समय निकालते हुए आखिरी स्थान पर रहे और बाहर हो गए।
Paris Paralympics 2024: अरशद और ज्योति के इवेंट शुरू
अरशद शलीक c1-3 रोड रेस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उनका इवेंट शुरू हो चुका है। इसी इवेंट की महिला कैटेगरी में ज्योति हैं। उनका भी इवेंट शुरू हो गया है।
Paris Paralympics 2024: भारत का शेड्यूल
भारत का आज का शेड्यूल
रोड साइकिलिंग -
पुरुषों की रोड रेस C1-3 (मेडल राउंड): अरशद शेख -- 1.00 बजे
महिलाओं की रोड रेस C1-3 (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया -- 1.05 बजे
कैनो स्प्रिंट-
पुरुषों की KL1 200 मीटर (सेमीफाइनल): यश कुमार -- 1.30 बजे
महिलाओं की VL2 200 मीटर (सेमीफाइनल): प्राची यादव -- 1.58 बजे
तैराकी -
पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई S7 (हीट): सुयश जाधव -- 1.55 बजे
एथलेटिक्स -
महिलाओं की 200 मीटर T12 (मेडल राउंड): सिमरन -- 11:04 बजे
पुरुषों की 400 मीटर T47 (मेडल राउंड): दिलीप गावित -- 12.29 बजे (रविवार)
हरविंदर, प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक
Paris Paralympics 2024: होकाटो ने जीता कांस्य पदक
होकाटो होतोज़े सेमा ने भारत के लिए 27वां मेडल जीता। नागालैंड के खिलाड़ी ने 14.65 मीटर के प्रयास के साथ मेंस शॉट पुट F57 में कांस्य पदक अपने नाम किया।
Medal Alert!🏅#ParaAthletics: Mens Shot Put F57 Final👇🏻#Paralympic athlete Hokato Sema clinched his first #Paralympics medal🏅, securing a #Bronze🥉 with the best throw of 14.65 m. With his achievement, Indias medal tally at the #ParisParalympics2024 reaches 27.
— SAI Media (@Media_SAI) September 6, 2024
Meanwhile,… pic.twitter.com/1cPlhrcilN
Paris Paralympics 2024: सिमरन फाइनल में
सिमरन ने 25.03 सेकेंड के समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी12 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Paris Paralympics 2024: प्रवीण कुमार ने जीता गोल्ड मेडल
प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
🇮🇳🥇 𝗚𝗢𝗟𝗗 𝗙𝗢𝗥 𝗣𝗥𝗔𝗩𝗘𝗘𝗡! A sensational effort from Praveen Kumar to win the gold medal in the mens high jump T64 event. This is also his second-ever Paralympic medal.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 6, 2024
🥈 - Tokyo 2020
🥇 - Paris 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/dkMzdbCrKa
Paris Paralympics 2024:प्राची यादव सेमीफाइनल में
प्राची यादव ने महिलाओं की 200 मीटर VL2 की हीट में 1:06.83 सेकेंड्स का समय निकालते हुए चौथा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
Paris Paralympics 2024: यश कुमार सेमीफाइनल में
भारत के यश कुमार ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में छठा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। उन्होंने 1:03.27 सेकेंड्स में ये रेस पूरी की।
Paris Paralympics 2024: यश कुमार करेंगे दिन की शुरुआत
यश कुमार करेंगे दिन की शुरुआत। यश 1:30 बजे कैनोई में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
Paris Paralympics 2024: भारत का आज का शेड्यूल
जानिए भारत का आज का शेड्यूल
पैरा-कैनोइंग
1:30 PM: यश कुमार — पुरुष कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट्स
1:39 PM: प्राची यादव — महिला वा’आ सिंगल 200 मीटर VL2 हीट्स
1:50 PM: पूजा ओझा — महिला कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट्स
पैरा-एथलेटिक्स
1:38 PM: सिमरन शर्मा — महिला 200 मीटर T12 राउंड 1
2:07 PM: दीपेश कुमार — पुरुष जेवलिन थ्रो F54 फ़ाइनल
2:47 PM: दिलीप गावित — पुरुष 400 मीटर T47 राउंड 1
3:18 PM: प्रवीण कुमार — पुरुष हाई जंप T64 फ़ाइनल
10:30 PM भावनाबेन अजाबाजी चौधरी — महिला जेवलिन थ्रो F46 फ़ाइनल
10:34 PM: सोमन राणा, होकाटो होतोझे सेमा — पुरुष शॉट पुट F57 फाइनल
11:10 PM: सिमरन शर्मा महिला 200 मीटर T12 सेमीफाइनल (अगर क्वालिफाई हो)
नवीनतम गाने सुनें, सिर्फ़ JioSaavn.com पर
पैरा-पावरलिफ्टिंग
8:30 PM: कस्तूरी राजमणि — महिला 67 किग्रा फाइनल