Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: मनु भाकर तीसरे मेडल से एक जीत दूर; जानें कब, कहां और कैसे देखें फाइनल मुकाबला

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:29 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर नित नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही हैं। विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्‍य पदक जीतने के बाद उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्‍ज पर निशाना लगाया। इसके साथ ही वह एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। अब मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

    Hero Image
    मनु भाकर की नजर मेडल की हैट्रिक लगाने पर। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर नित नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही हैं। विमंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्‍य पदक जीतने के बाद उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्‍ज पर निशाना लगाया। इसके साथ ही वह एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में वह मेडल की हैट्रिक लगाने वाली हैं। आइए जानते हैं कि मनु भाकर का अगला मुकाबला कब होगा। साथ ही फैंस इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर को एक्शन में कैसे देख सकते हैं?

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा।

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ब्रांज मेडल पर साधा निशाना, शूटिंग में भारत को 5वां ओलंपिक पदक दिलाया; देखें पूरी लिस्‍ट

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर का मैच कितने बजे शुरू होगा?

    पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल स्पर्धा में मनु भाकर का मैच 3 अगस्‍त, रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ओलंपिक्‍स में इतिहास रचने को बेताब! मेडल की हैट्रिक लगाने का गोल्‍डन चांस