Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinesh Phogat के संन्यास लेने पर Geeta Phogat का पोस्ट वायरल, बोलीं- देश आपको हमेशा रखेगा याद

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 11:04 AM (IST)

    Vinesh Phogat Sister Geeta Phogat 100 ग्राम वजन बढ़ने के बाद डिसक्वालिफाई होने वाली महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को आज यानी 8 अगस्त को अलविदा कह दिया। विनेश ने अपने एक्स पर संन्यास की जानकारी पोस्ट के जरिए दी। उनके रिटायरमेंट के बाद उनकी बहन गीता फोगाट का रिएक्शन सामने आया है। गीता ने लिखा कि आपने जो देश के लिए किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

    Hero Image
    Vinesh Phogat के संन्यास पर सामने आया बहन Geeta Phogat का रिएक्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Geeta Phogat on Vinesh Phogat Retirement: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास का एलान किया। विनेश बीते दिन 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई हो गईं थी और इसके बाद उन्होंने कुश्ती को छोड़ने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट ने 8 अगस्त की सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर संन्यास की जानकारी पूरी दुनिया को दी। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मां कुश्ती जीत गई मैं हार गई, मुझे माफ करना।

    उनके इस पोस्ट से हर कोई काफी निराश नजर आ रहा है और विनेश का हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है। इस बीच विनेश के संन्यास पर उनकी बहन गीता फोगाट (Geeta Phogat) का भी रिएक्शन सामने आया है।

    Vinesh Phogat के संन्यास पर सामने आया बहन Geeta Phogat का रिएक्शन

    दरअसल, विनेश फोगाट के संन्यास लेने के बाद बहन गीता फोगाट ने अपने एक्स पर लिखा कि आपने जो देश के लिए किया है उसके लिए हम सब आपके हमेशा ऋणी रहेंगे। सदियों तक आपके जज्बे और संघर्ष को याद रखा जाएगा।

    गीता फोगाट ने आगे कहा कि आप सभी लड़कियों के आदर्श हैं, आपका इस तरह कुश्ती से अलविदा कहना पूरे परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लिए बहुत दुःखद है।

    खबर अपडेट हो रही है...