Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: कुश्ती में मेडल की आस, गोल्फ में क्या होगा कमाल? जानिए 10 अगस्त का पूरा शेड्यूल

    पेरिस ओलंपिक में भारत के हिस्से उतने मेडल नहीं आ पाए हैं जितनों की उम्मीद की गई थी. कई बड़े नाम इन खेलों में भारत को मेडल नहीं दिला सके। पीवी सिंधू जैसी खिलाड़ी तीसरे ओलंपिक मेडल से महरूम रह गईं। खेलों का महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और अभी भी मेडल की उम्मीद खत्म नहीं हुई है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 09 Aug 2024 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    अदिति अशोक पेरिस ओलंपिक-2024 में खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत उम्मीद के मुताबिक मेडल नहीं जीत पाया। अब ये खेल अपने अंतिम पड़ाव की तरफ हैं। हालांकि, अभी भी मेडल की उम्मीद खत्म नहीं हुई है। 10 अगस्त यानी शनिवार को भारत के हिस्से मेडल आ सकते हैं। इस दिन भारत की रीतिका हुड्डा कुश्ती के मैट पर मेडल की जोर अजमाइश करेंगी। वहीं गोल्फ में एक बार फिर नजरें दीक्षा डागर और अदिति अशोक पर रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पेरिस में निशानेबाजी में तीन मेडल जीते हैं। वहीं हॉकी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन वह सिल्वर मेडल ही ला सके।

    यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat Medal Decision: खत्म नहीं हुई विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की आस, सीएएस ने बताया कब आएगा फैसला

    कल का कार्यक्रम

    गोल्फ

    महिला व्यक्तिगत स्पर्धा चौथा राउंड, दोपहर 12:30 बजे दीक्षा डागर, अदिति अशोक

    कुश्ती

    महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल, दोपहर 2:30 बजे रीतिका हुड्डा बनाम नागी बर्नाडेट (हंगरी)

    यह भी पढ़ें- Olympics 2024: अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा का हुआ डोप टेस्ट, मैच के बाद लिए गए तीनों विजेताओं के सैंपल

    यह भी पढ़ें- Arshad Nadeem: नीरज को पछाड़ जेवलिन में अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, 32 साल का खत्म किया ओलंपिक पदक का सूखा