Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: तैराकी में भारतीय चुनौती खत्म; श्रीहरि, धिनिधि सेमीफाइनल में पहुंचने से चूके

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 12:14 AM (IST)

    Paris Olympics 2024 swimming पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती रविवार को समाप्त हो गई। श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। नटराज 55.01 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपनी हीट में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। ओवरऑल तालिका में वह 33वें स्थान पर रहे।

    Hero Image
    नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है। इमेज- सोशल मीडिया

     पीटीआई, नांटेरे : पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती रविवार को समाप्त हो गई। श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। नटराज 55.01 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपनी हीट में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। ओवरऑल तालिका में वह 33वें स्थान पर रहे। शीर्ष 16 तैराक ही सेमीफाइनल में पहुंचते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: यह बहुत मायने रखता है... मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद PM मोदी से कही 'मन की बात'

    नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है। पहली बार ओलंपिक में उतरीं भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य 14 वर्ष की देसिंघु 200 मीटर महिला फ्रीस्टाइल हीट में अव्वल रहीं। पहली हीट में उन्होंने 2 : 06.96 का समय निकाला, लेकिन 30 प्रतियोगियों में वह 23वें स्थान पर रहीं।

    ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker ने रचा इतिहास, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज; ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी