Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: ऐतिहासिक होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, इस तरह फ्री में देख सकेंगे भारत के लाइव इवेंट
Paris Olympics 2024 Unique पेरिस ओलंपिक 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 जुलाई 2024 से पेरिस ओलंपिक का आगाज होना है जिसमें 200 से ज्यादा देशों से करीब 10500 एथलीट हिस्सा ले रहे है जिसमें 590 स्पोर्ट्सपर्सन यूएसए से है जो इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी इस बार काफी ऐतिहासिक होने वाली हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony) की शुरुआत आज से हो रही है। सिटी ऑफ लव नाम से मशहूर फ्रांस की राजधानी में खिलाड़ियों का जमावड़ा लग चुका है और सीन नदी पर ऐतिहासिक ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। ये ओलंपिक सेरेमनी इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी क्योंकि इस बार ऐसा कुछ होगा जो पहले किसी भी ओलंपिक में नहीं हुआ।
1924 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। इस समारोह की योजना और तैयारी ने खेल प्रेमियों के बीच एक अलग लेवल का जोश तैयार किया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी और फैंस भारत में अपने घर पर बैठकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: कहां होगी पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी?
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इसका आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि उसके बाहर होना है। ऐसा ओलंपिक के इतिहास में पहली बार होगा, जब ओपनिंग सेरेमनी बाहर होगी।
Paris Olympics 2024 की Opening Ceremony कैसे ऐतिहासिक बनेगी?
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण सीन नदी है, जहां इसका आयोजन किया जाएगा।ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है और इसके किनारे पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रम हो चुके है। समारोह के दौरान, नदी पर एक भव्य नाव परेड का आयोजन भी होगा, जिसमें सभी देशों के एथलीट अपने राष्ट्रीय पोशाक में नजर आएंगे।
यह परेड पेरिस के ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी, जिसमें एफिल टॉवर, लुइव्र संग्रहालय और नोट्रे डेम कैथेड्रल, जैसी जगह फैंस को देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: भारतीय धुरंधरों के बाणों से निकलेगी पदक धारा, दीपिका और धीरज पर उम्मीदों का भार
Paris Olympics 2024 की ओपनिंग सेरेमनी देखने भारी मात्रा में पहुंच सकते हैं दर्शक
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए करीब 6 लाख दर्शकों के आने की उम्मीदें हैं। ओपनिंग सेरेमनी के लिए 2,22,000 फ्री टिकट, जबकि 1,04,000 पेड टिकट रखे गए है।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Time: कितने बजे से शुरू होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारत में फैंल लाइव टेलीकास्ट रात के करीब 11 बजे से देख सकते हैं, जबकि ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत लोकल समय के अनुसार 26 जुलाई की शाम साढ़े 7बजे से होगी।
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Live Stream: कहां देख सकते हैं पेरिस ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग
पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी। वहीं, इसका लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर SD और HD दोनों चैनलों पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।