Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics: कौन हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाला सबसे उम्रदराज एथलीट? जो हर किसी के लिए बनेंगे एक प्रेरणा

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 09:08 AM (IST)

    Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है जिसका समापन 11 अगस्‍त को होगा। इस बार ओलंपिक में 206 देशों के 10500 एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। यह 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल होगा और तीसरी बार पेरिस इस खेलों की मेजबानी करेगा। ऐसे में जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे उम्रदराज एथलीट कौन हैं?

    Hero Image
    Paris Olympics: कौन हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाला सबसे उम्रदराज एथलीट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस बार आयोजन होने वाला है। यह 33वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल होगा और तीसरी बार पेरिस इस खेलों की मेजबानी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस ओलंपिक 2024 में 306 स्पर्धाओं में 33 खेलों का आयोजन किया जाएगा। 200 देशों के 110500 एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। पहली बार ब्रेक डांसिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और स्केटबोर्डिंग को ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। ऐसे में आज आपको बताएंगे पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे उम्रदराज एथलीट कौन हैं?

    Mario Deslauriers हैं Paris Olympics 2024 में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज एथलीट

    घुड़सवारी स्पर्धा में कनाडा का प्रतिनिधित्व करने वाले मारियो डेसलॉरियर्स पेरिस 2024 ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज एथलीट हैं। डेसलॉरिर्स (Deslauriers) साल ने 1984 और 1988 के ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा लिया था, लेकिन 33 साल के लंबे अंतराल के बाद हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में वापसी की थी। गौरतलब है कि मारियो ने 1984 में मात्र 19 साल की उम्र में अपने ओलंपिक पदार्पण किया था। अब पेरिस 2024 में 59 साल की उम्र के साथ वह हिस्सा ले रहे है।

    यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया ओलंपिक खेलेंगे या नहीं

    भारत की तरफ से Rohan Bopanna हैं सबसे उम्रदराज एथलीट

    रोहन बोपन्ना पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के सबसे उम्रदराज एथलीट हैं। 44 साल की उम्र में, उनके पास जो अनुभव और खेल कौशल है, उससे भारत को उनसे पदक की खास उम्मीदें होना कोई गलत नहीं।

    यह उनका तीसरा ओलंपिक होगा। उन्होंने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में महेश भूपति के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में भाग लिया था और दूसरे दौर तक पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी दल में 'दागी' फिजियो की मौजूदगी पर विवाद, दुर्व्यवहार करने का लग चुका है आरोप