Paris Olympics 2024: मनु भाकर लगाएंगी मेडल की हैट्रिक! इस दिन है उनका अगला मुकाबला
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत की झोली में दूसरा मेडल आया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर पदक पर कब्जा जमाया। बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक-2024 में 3 इवेंट में क्वालीफाई किया था। 2 अगस्त को वह शूटिंग की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत की झोली में दूसरा मेडल आया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
मनु अब ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय प्लेयर बन गई हैं। इससे पहले सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने 2-2 ओलंपिक मेडल पर कब्जा जमाया है। अब मनु के पास मेडल की हैट्रिक लगाने का मौका है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मनु का अगला मैच कब होगा।
मनु ने 3 इवेंट में क्वालीफाई किया था
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक-2024 में 3 इवेंट में क्वालीफाई किया था। 2 अगस्त को वह शूटिंग की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में भी मनु मेडल जीतकर हैट्रिक लगा सकती हैं। अगर वह तीसरा पदक अपने नाम करती हैं तो इतिहास रच देंगी।
ये भी पढ़ें: Manu Bhaker के दूसरा मेडल जीतने पर पिता के आंखों से छलके खुशी के आंसू, मां ने दिग्गज को दिया कामयाबी का पूरा क्रेडिट
निशानेबाजी में 2 पदक जीते
- भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 के बाद पहली बार निशानेबाजी में 2 ओलंपिक पदक जीते थे।
- अब मनु भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं जिसने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं।
- इसके अलावा मनु भारत के लिए एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं।
- सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने जो दो मेडल जीते थे वो अलग-अलग ओलंपिक में थे।
- सुशील ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में ब्रॉन्ज और लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था।
- सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
- मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ही 2 मेडल जीते हैं और दोनों ब्रॉन्ज है।
ये भी पढ़ें: Olympics 2024: 'आखिरी दम तक लड़ेंगे' मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जिद ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक मेडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।