Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: वेटलिफ्टिंग में गोल्ड की आस, मुक्केबाजी में कमाल की उम्मीद, जानिए किन खेलों में भारत का मेडल है पक्का!

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 06:00 AM (IST)

    इसी महीन की 26 तारीख से फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। इन खेलों में भारत को पिछले टोक्यो ओलंपिक से बेहतर खेल की उम्मीद है। भारत इस बार कई खेलों में हिस्सा ले रहा है लेकिन कुछ खेल ऐसे हैं जिनमें भारत का मेडल जीतना पक्का माना जा रहा है। कौन से हैं ये खेल बताते हैं आपको

    Hero Image
    भारत को पेरिस ओलंपिक में बेस्ट की उम्मीद

     जेएनएन, नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ ही दिन शेष हैं और भारत के शीर्ष एथलीटों की तैयारी अंतिम चरण में है। ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक सबसे यादगार रहा। भारतीय दल ने कुल सात मेडल जीते थे। मगर इस बार देश को कम से कम इस आंकड़े को दहाई अंक में बदलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि ऐसा होता है, तो ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत दहाई के आंकड़े को छुएगा। केवल भाला फेंक ही नहीं बल्कि भारोत्तोलन, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भारत काफी मजबूत दावेदार है। पूरी उम्मीद है कि इन खेलों में देश को पदक अवश्य मिलेंगे। ओलंपिक का आयोजन पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।

    यह भी पढ़ें- युवा क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा की नाम लिए बिना खींची टांग, एयरपोर्ट पहुंचकर कही ऐसी बात, विश्व विजेता कप्तान हो जाएंगे हैरान

    चानू पेश करेंगी दावेदारी

    भारोत्तोलन में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में मीराबाई चानू दावेदारी पेश करेंगी। इस खेल में वह इस बार भारत की अकेली महिला दावेदार हैं। उन्होंने टोक्यो में रजत जीता था, लेकिन इस बार उनसे देश को स्वर्ण पदक की आशा है।

    सिंधू पर दारोमदार

    भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू इस बार उद्घाटन समारोह में महिलाओं में भारतीय ध्वजवाहक रहेंगी। देश को उनसे महिला सिंग्लस में पदक की उम्मीद है। बैडमिंटन में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन समेत कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी दल में शामिल हैं। ऐसे में भारत को बैडमिंटन में भी दो-तीन पदक की उम्मीद है।

    निकहत, लवलीना करेंगी कमाल

    मुक्केबाजी की बात करें तो हर बार इस खेल में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है। इस बार भारतीय दल से मुक्केबाजी में कम से कम दो-तीन पदक आने की आशा है। अनुभवी निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन सहित अमित पंघाल जैसे कई नाम इस सूची में हैं।

    निशानेबाजी में मनु दिखाएंगी दम

    निशानेबाजी में मनु भाकर अपने अनुभव और हाल ही में शानदार प्रदर्शन से प्राप्त आत्मविश्वास के साथ पेरिस ओलंपिक का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। टोक्यो में क्वालीफिकेशन राउंड में अपने लक्ष्य से चूकने के बाद 22 वर्षीय भाकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, खासकर एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करना उनकी काबिलियत को दर्शाता है।

    भाकर एकमात्र ऐसी एथलीट हैं जो एक से अधिक व्यक्तिगत स्पर्धाओं, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में भाग ले रही हैं और कई पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की कप्तानी तय, BCCI ने टेस्ट प्लेयर्स के लिए जारी किया नया फरमान, बस रोहित-कोहली और बुमराह को मिली छूट