Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympics 2024 Schedule: रमिता-अर्जुन से भारत को मेडल की आस, ऐसा है 29 जुलाई का भारत के इवेंट का पूरा शेड्यूल

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 05:00 AM (IST)

    Paris Olympics 2024 Day 3 (July 29) India Schedule रविवार को मुन भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मेडल जिताया। मनु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं। मनु के मेडल जीतने के बाद से भारत को अब तीसरे दिन एथलीट्स से ज्यादा मेडल की आस हो गई है।

    Hero Image
    Olympics 2024 India's Day 3 Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India's Paris Olympics Schedule: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय एथलीट का प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत को शूटर मनु भाकर ने पहला मेडल जिताया। मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं। अब तीसरे दिन फैंस को ज्यादा मेडल की आस होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta) पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन अपने फाइनल मैच में जीत हासिल कर भारत की मेडल टैली को और बढ़ाना चाहेंगी। ऐसे में जानते हैं पेरिस ओलंपिक में भारत के तीसरे दिन के पूरे शेड्यूल के बारे में।

    India's Day 3 Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल

    बैडमिंटन (Badminton)

    • पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) - 12PM
    • महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) - 12:50 PM
    • पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) - 5:30 PM

    यह भी पढ़ें: Olympics 2024: Ramita Jindal ने रचा इतिहास, 20 साल बाद मेडल राउंड में पहुंचने वाली दूसरी महिला शूटर बनीं

    निशानेबाजी (Shooting)

    • 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - 12:45 PM
    • पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- 1 PM
    • 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - 1 PM
    • 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता - 3:30 PM

    टेनिस (Tennis)

    • रोहन बोप्नना और श्रीराम बालाजी- मेंस डबल राउंडर (अगर क्वालीफाई होते है)- 3:30 PM

    हॉकी (Hockey)

    • पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- 4:15 PM

    आर्चरी (Archery)

    • तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम क्वार्टरफाइनल - 6:30 PM
    • तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई होते है तो)- 7:40 PM
    • तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (अगर सेमीफाइनल हार जाते है)- 8:18 PM
    • तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव- मेंस रिकर्व टीम गोल्ड मेडल मैच ( अगर क्वालीफाई हो जाते है)- 8:41 PM

    यह भी पढ़ें: Olympic Medal Tally: Manu Bhaker के दम पर भारत का खुला खाता, मेडल जीतने में जानिए कौन है सबसे आगे

    टेबल टेनिस

    • महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- 11:30 PM
    • मनिका बतरा बनाम प्रथिका (फ्रांस)- महिला सिंग्लस राउंड- 12:30 AM (30 जुलाई)