Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह मेडल पर लगाएंगे निशाना! अमित पंघाल भी आजमाएंगे किस्मत, जानिए चौथे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 05:00 AM (IST)

    भारत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में अभी तक एक ही मेडल जीता है। मनु भाकर ने दूसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीत भारत का खाता खोला था। अब चौथे दिन एक बार फिर पूरे भारत को मनु से मेडल की उम्मीद होगी। चौथे दिन निशानेबाजी के अलावा भारत की नजरें मुक्केबाजी पर भी रहेंगी। जानिए चौथे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल

    Hero Image
    मनु भाकर और सरबजोत सिंह से भारत को पदक की उम्मीद

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 का तीसरा दिन भारत के लिए मेडल वाली खुशखबरी नहीं ला सका। अर्जुन बाबुता बेहद करीब आकर मेडल से चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे। अब सभी की नजरें चौथे दिन यानी मंगलवार 30 जुलाई पर हैं। इस दिन पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर एक बार फिर भारत को खुशखबरी देने की कोशिश करेंगी। मनु और सरबजोत सिंह आज ब्रॉन्ज मेडल की जंग लडेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार दूसरे दिन एक्शन में होगी। सोमवार को अर्जेंटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने वाली हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली ये टीम अपने अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी। चौथे दिन भारत किन-किन खेलों में चुनौती पेश करेगा और कब, कितने बजे आप इन मुकाबलों का लुत्फ ले सकते हैं, हम बताते हैं आपको।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra को 'चीयर' करने केरल से साइकिल पर पेरिस पहुंचा फैन, 30 देशों का सफर कर फ्रांस में रखा कदम

    चौथे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल

    निशानेबाजी

    पृथ्वीराज टोंडाइमान, ट्रैप मैन क्वालिफिकेशन, दोपहर 12:30 बजे

    सरबजोत सिंह-मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम (ब्रॉन्ज मेडल मैच), दोपहर 1 बजे

    मेंस ट्रैप फाइन (शाम सात बजे)

    श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप विमंस क्वालिफिकेशन, दोपहर 12:30 बजे

    रोइंग

    बलराज पंवार, मैंस सिंगल स्क्लस, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:40 बजे

    आर्चरी

    अंकिता भगत, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:44 बजे

    भजन कौर, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:57 बजे

    विमंस इंडीविजुअल, राउंड-32, दोपहर 2:33 बजे (अगर अंकिता और भजन क्वालिफाई कर पाईं तो)

    धीरज बोमाडेवेरा, राउंड-64, मेंस इंडिविजुअल, शाम 7:15 बजे

    इक्वेस्टेरियन

    अनुश अग्रवाल, ड्रेसाज इंडिविजुअल ग्रां प्री, दोपहर, 2:30 बजे

    हॉकी

    भारत बनाम आयरलैंड (मेंस ग्रुप स्टेज मैच),शाम 4:45 बजे

    बैडमिंटन

    सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मेंस डबल्स, शाम 5:30 बजे

    अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो, विमंस डबल्स, शाम 6:20 बजे

    मुक्केबाजी

    अमित पंघाल, मेंस 51 किलोग्राम भारवर्ग, राउंड-16, शाम 7:16 बजे

    जैसमिन लामबोरिया, विमंस 57 किलोग्राम भारवर्ग, शाम 9:24 बजे

    प्रीति पंवार, विमंस 54 किलोग्राम भारवर्ग, रात 1:22 बजे

    यह भी पढ़ें- Olympics 2024, Hockey: कप्तान हरमनप्रीत के गोल ने बचाई भारत की लाज, 58 मिनट पिछड़ने के बाद अर्जेंटीना से खेला ड्रॉ

    comedy show banner
    comedy show banner