Paris Olympics 2024: भारतीय टीम की जीत के बाद फफक-फफक कर रोए कमेंटेटर सुनील तनेजा, माइक छोड़ साथी को लगाया गले
भारतीय मेंस हॉकी टीम ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को मात दी। पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत की जीत के बाद कमेंटेटर सुनील तनेजा फफक-फफक कर रोने लगे। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को मात दी। पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत की जीत के बाद कमेंटेटर सुनील तनेजा फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने माइक छोड़कर साथी को गले लगा लिया। उनका यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
कमेंट्री कर रहे थे तनेजा
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा। इस दौरान सुनील तनेजा एक हिंदी चैनल पर कमेंट्री कर रहे थे। भारत द्वारा किए गए प्रत्येक गोल और पीआर श्रीजेश द्वारा किए गए बचाव के दौरान कमेंटेटर का जुनून चरम पर था। राजकुमार द्वारा आखिरी शॉट के बाद तनेजा तनेजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह माइक पर भावुक आवाज में कहते हैं, "भारत सेमीफाइनल जा रहा है। भारत सेमीफाइनल जा रहा है।" इसके बाद वह रोने लगते हैं।
Indian Hockey team ❤️❤️🇮🇳🇮🇳 https://t.co/Tf4LDevOiG
— 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐓𝐚𝐧𝐞𝐣𝐚 🇮🇳 (@iSunilTaneja) August 4, 2024
पीआर श्रीजेश रहे हीरो
- तनेजा को ऑन एयर रोते हुए देख साथी कमेंटेटर ने उन्हें सांत्वना देते हैं।
- अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। सुनील तनेजा ने भी इसे एक्स पर शेयर किया है।
- बता दें कि पेनल्टी शूट आउट के दौरान पीआर श्रीजेश हीरो रहे। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के प्लेयर्स को गोल करने से रोका और भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया।
- भारतीय टीम रविवार को 10 प्लेयर के साथ खेल रही थी। मैच के दौरान अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला था। ऐसे में वह मैदान से बाहर चले गए।
- इतना ही नहीं वह अगला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना जर्मनी से होगा। यह मैच मंगलवार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।