Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: ओलंपिक विलेज में हैंडबॉल खिलाड़ी ने खुल्‍लम खुल्‍ला किया प्‍यार का इजहार, हॉकी प्लेयर से कही दिल की बात

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:20 AM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई से आगाज हो गया है। सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी हुई जिसमें 205 देश के एथलीट ने हिस्‍सा लिया। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए बसाए गए विलेज से कुछ तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि अर्जेंटीना के हैंडबॉल खिलाड़ी ने खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार का इजहार किया।

    Hero Image
    अर्जेंटीना के एथलीट ने किया प्‍यार का इजहार। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई से आगाज हो गया है। सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें 205 देश के एथलीट ने हिस्‍सा लिया। 6 किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे। भारतीय दल की अगुवाई 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरथ कमल ने की। दुनियाभर की नजर ओपनिंग सेरेमनी पर टिकी हुई थी, इस बीच कुछ ऐसा हुआ जो अब काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो  

    पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए बसाए गए विलेज से कुछ तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि अर्जेंटीना के हैंडबॉल खिलाड़ी ने खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार का इजहार किया। इस प्‍लेयर ने अपने ही देश की एथलीट को प्रपोज कर दिया। अर्जेंटीना हैंडबॉल टीम के सदस्य पाब्लो सिमोनेट (Pablo Simonet) ने सभी के सामने महिला हॉकी खिलाड़ी मारिया कैंपॉय (Pilar Campoy)अपने दिल की बात कही।

    दरअसल, हॉकी और हैंडबॉल टीम की ग्रुप फोटो सेशन के दौरान सिमोनेट ने मारिया कैंपॉय को प्रोपोज किया। यह देखकर मारिया भी चौंक गईं और उन्‍हें भरोस तक नहीं हो रहा था। इसके बाद उन्‍होंने पाब्लो सिमोनेट को हग किया। इस दौरान वहां मौजूद साथी एथलीट ने तालियां बजाईं।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: एथलीट को मिलने वाले गोल्‍ड मेडल में कितना सोना? असल में इस धातु का बना होता है पदक

    ओलंपिक विलेज में किया प्रपोज 

    ओलंपिक गेम्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पाब्लो सिमोनेट और मारिया कैंपॉय की कुछ तस्‍वीर शेयर की गई हैं। साथ ही इसके कैप्‍शन में लिखा गया, 'पेरिस 2024 ओलंपिक विलेज में पहला मैरेज प्रपोजल। पाब्लो सिमोनेट और पिलर कैंपॉय ने अर्जेंटीना के अपने हैंडबॉल और हॉकी टीम के साथियों के साथ एक बहुत ही खास पल बिताया। आप दोनों को बधाई और शुभकामनाएं।'

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: किस-किस दिन कितने बजे होंगे भारत के मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल